महाराजगंज : शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता इन दिनों अधिक बिजली बिल आने से परेशान हैं. इसको लेकर उपभोक्ता महाराजगंज विद्युत कार्यालय में बिल सुधार हेतु चक्कर लगा रहे हैं, जहां उनकी सुननेवाला कोई नहीं है. इस संबंध में दरौंदा निवासी रमेश कुमार, मोहन साह, मोहन बाजार निवासी नियाज अहमद,
संतोष कुमार आदि दर्जनों लोगों ने बताया कि विद्युत कार्यालय में हर दिन चक्कर लगा रहे हैं, फिर भी हम लोगों का बिल सुधार नहीं हो रहा है. इस संबंध में सहायक अभियंता साजिद हुसैन का कहना है कि उपभोक्ताओं की शिकायत को शीघ्र दूर किया जायेगा.