सीवान : नगर के पकड़ी मोड़ डॉक्टर कॉलोनी चौक पर अमर इएनटी क्लिनिक का उद्घाटन पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी व मैनेजर राय ने रविवार को संयुक्त रूप से किया. कान, नाक, गला संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए खुले अत्याधुनिक चिकित्सा केंद्र पर दूरबीन विधि द्वारा कान, नाक, गले का इलाज किया जायेगा.
मौके पर कान, नाक, गला विशेषज्ञ डाॅ अभिमन्यु ने बताया कि जन्मजात बच्चों के सुनाई जांच की सुविधा, थायरॉयड, मुंह व गले का कैंसर पेरोटिड ,नाक का टेढ़ापन व तालू के आॅपरेशन की यहां सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. बताया कि चक्कर जैसी बीमारियों के साथ कान के सभी जांच व सुनाई की मशीन भी अमर इएनटी क्लिनिक में उपलब्ध है. गौर करने वाली बात है कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ अभिमन्यु अनंत एंडोस्कोपिक व वर्टिगो स्पेशलिस्ट हैं. मौके पर भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष चंद्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव, विनोद तिवारी, मुकेश कुमार राय, नंदकिशोर राय, कौशल किशोर राय व ब्रजकिशोर राय मौजूद थे.