सीवान : नगर थाने की पुलिस ने नगर के कसेरा टोली डीह मोहल्ले में शनिवार की रात छापेमारी कर एक धंधेबाज को 400 ग्राम गांजा व 180 एमएल की शराब की दो बोतलों के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार किया. पकड़े गये धंधेबाज का नाम जयप्रकाश गुप्ता है,
जो वंशी प्रसाद का पुत्र है. नगर इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ने बताया कि शनिवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कसेरा टोली डीह मोहल्ले में एक धंधेबाज खुलेआम शराब बेच रहा है. उसी सूचना के आधार पर पुलिस पदाधिकारी सरोज कुमार ने छापेमारी कर गांजा व शराब की बिक्री करने वाले धंधेबाज को मौके पर गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.