दुखद. महाराजगंज- तरवारा सड़क पर गोहपुर गांव में हुआ हादसा
Advertisement
बाइकों की टक्कर में एक की मौत
दुखद. महाराजगंज- तरवारा सड़क पर गोहपुर गांव में हुआ हादसा तरवारा बाजार में रह कर बैंड पार्टी चलाता था महाराजगंज : जीबी नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज- तरवारा सड़क पर गोहपुर गांव के सुख देव तुरहा के घर के पास दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल […]
तरवारा बाजार में रह कर बैंड पार्टी चलाता था
महाराजगंज : जीबी नगर थाना क्षेत्र के महाराजगंज- तरवारा सड़क पर गोहपुर गांव के सुख देव तुरहा के घर के पास दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी की भी स्थिति नाजुक बतायी जाती है.
जीबी नगर के थाना प्रभारी ललन सिंह ने मौके पर पहुंच कर तरवारा के युसुफ मियां के पुत्र मोहन अंसारी को महाराजगंज पीएचसी में इलाज के लिए लाया. लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक अन्य जख्मी की डॉक्टरों ने नाजुक स्थिति देख रेफर कर दिया.
जख्मी व्यक्ति सारण जिले के भुइली गांव निवासी शिवपूजन महतो का पुत्र पंकज कुमार बताया जाता है.
मृतक तरवारा बाजार में रह कर बैंड पार्टी चलता था. सोमवार के दिन साटा होने को ले अपने समाजी को जोड़ने के लिए महाराजगंज बाइक से आ रहा था. वहीं, अन्य जख्मी पंकज कुमार तरवारा की तरफ बाइक से जा रहा था. दोनों की बाइकों की टक्कर आमने-सामने हो गयी. जीबी नगर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
बाइक से गिर महिला जख्मी : महाराजगंज. थाना क्षेत्र के मांझी-बरौली पथ पर जगदीशपुर के पास बाइक फिसलने से गिर कर महिला जख्मी हो गयी. बताया जाता है कि महिला अपने मायके रुकुंदीपुर आयी थी. किसी काम से महाराजगंज
बाजार अपने संबंधी के साथ बाइक से लौट रही थी. जख्मी महिला सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के घुरापाली की संगीत देवी है.
जख्मी का इलाज महाराजगंज पीएचसी में कराया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement