13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ वीरेंद्र की जीत पर जश्न का माहौल

सीवान : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागंठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी डाॅ वीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर व मिठाई बांट कर अपने खुशी का इजहार किया है. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा है कि उनकी जीत सामाजिक न्याय तथा धर्म […]

सीवान : सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के महागंठबंधन के एमएलसी प्रत्याशी डाॅ वीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर जदयू, राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी, एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगा कर व मिठाई बांट कर अपने खुशी का इजहार किया है. राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम ने कहा है कि उनकी जीत सामाजिक न्याय तथा धर्म निरपेक्षता की जीत है. बधाई देनेवालों में लीलावती गिरि, कृष्णा देवी, नंदजी राम, ओसिहर यादव, बबन यादव, उमेश कुमार, रंजीत यादव, कमरूल हक, परवेज आलम, शमशेर, विनोद चौधरी शामिल हैं. डीएवी पीजी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डाॅ बीपीएन पाठक ने श्री यादव की जीत पर प्रसन्नता व्यक्त की है. मौके पर पूर्व प्राचार्य उमेश चंद्र मिश्र, डाॅ ऐसरार अहमद, डाॅ सीडी चौधरी, डाॅ चंद्रा चौधरी, डाॅ कृष्ण कुमार उपस्थित रहे. राजद विधायक हरिशंकर यादव ने भी उनकी जीत पर बधाई दी है. वहीं, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम के नेतृत्व में भी जीत का जश्न मनाया गया.
जीरादेई संवाददाता के अनुसार : प्रखंड के विजयीपुर मोड़ पर महागंठबंधन के समर्थकों ने राजद नेता हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में अातिशबाजी की और लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया. समर्थकों ने जीत पर एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर बधाई दी. मौके पर मुखिया किरण देवी, अजय चौहान, रामनाथ यादव, रामानंद यादव, सुदामा कुशवाहा, विनोद यादव, अर्जुन सिंह, मृत्युंजय ठाकुर, रत्नेश यादव उपस्थित रहे.
भगवानपुर हाट संवाददाता के अनुसार . एमएलसी के चुनाव में डाॅ वीरेंद्र नारायण की जीत पर जिला पर्षद सदस्य सुशील कुमार डब्ल्यू ने बधाई दी है. इस दौरान स्थानीय बाजार में लोगों के बीच मिठाई का वितरण किया. पचरुखी संवाददाता के अनुसार. जदयू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष महावीर प्रसाद के नेतृत्व में महागंठबंधन की जीत पर जश्न मनाया. मौके पर कबीर यादव, राजेश्वर सिंह, रामदेव सिंह, सुहैल अहमद, निर्मला सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, अंबालाल प्रसाद मौजूद रहे. लकड़ीनबीगंज संवाददाता के अनुसार . जदयू के राज्य परिषद सदस्य सैयद नजमुल होदा ने जीत पर बधाइ दी है और कहा कि यह जीत यहां के प्रबुद्ध मतदाताओं की है.
सभी कार्यकर्ताओं ने पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से महागंठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में काम किया. दरौंदा संवाददाता के अनुसार . महागंठबंधन प्रत्याशी वीरेंद्र नारायण यादव की जीत पर बधाई देने वालों में विधायक कविता कुमारी, एमएलसी शिवप्रसन यादव ,जदयू नेता अजय कुमार सिंह, इ शैलेंद्र कुमार यादव, जिला पार्षद हितेश कुमार, योगेंद्र यादव,राजेश कुमार यादव आदि शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें