सीवान : बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी, पटना के निर्देश के आलोक में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तर के पदाधिकारियों की एक बैठक हुई. बैठक में एचआइवी संक्रमित लोगों को मिलने वाली सरकारी सेवाओं के विषय पर प्रकाश डाला गया. उपविकास आयुक्त राजकुमार ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. बिहार राज्य एड्स कंट्रोल सोसाइटी के एडीआइसीटीसी मिथिलेश पांडे ने समस्त अधिकारियों को बताया कि एचआइवी से संक्रमित लोगों के लिए समस्त विकास में
सामाजिक सुरक्षा योजनाएं संचालित की गयी है. इससे उन्हें जोड़ कर जिले के संक्रमित लोगों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति को सुधारा जा सकता है. सिविल सर्जन डॉक्टर शिव चंद्र झा ने सभी पीएससी पर आनेवाली समस्त गर्भवती महिलाओं की जांच सुनिश्चित किये जाने के संबंध में सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों एवं बीएचएम को निर्देशित किया. डीडीसी राजकुमार ने कहा कि समस्त विभागों की यह सामूहिक जिम्मेवारी है कि वह मिल कर एचआइवी संक्रमित लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़े. इससे कि वह समाज के मुख्यधारा में शामिल हो सके. बैठक में बिहार स्टेट एड्स कंट्रोल