21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली में स्वदेशी सामान की मच रही धूम

उत्साह. अबीर, गुलाल, रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानों ने बाजार की रौनक बढ़ायी महाराजगंज : इस बार की होली में एक बात बेहद खास दिख रही है कि लोग स्वदेशी सामान का प्रयोग करना उचित समझ रहे हैं. बाजार का रंग बदला-बदला-सा लग रहा है. चाइनीज सामान की खरीदारी लोगों द्वारा नहीं करने के बराबर है. […]

उत्साह. अबीर, गुलाल, रंग-बिरंगी पिचकारियों की दुकानों ने बाजार की रौनक बढ़ायी

महाराजगंज : इस बार की होली में एक बात बेहद खास दिख रही है कि लोग स्वदेशी सामान का प्रयोग करना उचित समझ रहे हैं. बाजार का रंग बदला-बदला-सा लग रहा है. चाइनीज सामान की खरीदारी लोगों द्वारा नहीं करने के बराबर है. अधिकतर लोग स्वदेशी सामान खरीदना ही वाजिब समझ रहे हैं. यूं तो होली में कपड़ा, किराना आदि दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ खरीदारी के लिए उमड़ी रहती है. अलावा इसके अबीर, गुलाल, रंगबिरंगी पिचकारियों की दुकानों ने बाजार की रौनक बढ़ा रखी है. बड़े बुजुर्ग परंपरागत तरीके से होली मनाने के लिए समानों के खरीदारी में लगे हैं, वही उनके बच्चे रंगबिरंगी पिचकारी, व रंग खरीदवाने में अपने अभिभावक से हठ करते है. ज्यो- ज्यों होली का त्योहार नजदीक रहा है बाजार में भीड़ भाड़ बढ़ती दिख रही है.
हर्बल सबको पसंद : बाजार में लोग वैसे रंगों, गुलाल की खरीदारी करना पसंद नहीं कर रहे हैं, जो स्किन के लिए नुकसानदेह हैं. हल्दी, गुलाब, चंदन आदि से बने रंग ही लोग ज्यादा खरीदना पसंद करते हैं. वहीं अरारोट से निर्मित गुलाल की बिक्री बाजार में अधिक है.
होलिका दहन के लिए नहीं करना होगा देर रात का इंतजार : इस बार 12 मार्च को होलिका दहन के लिए देर रात तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा, बल्कि शाम होने के साथ होलिका दहन करना होगा. फाल्गुन पूर्णिमा 12 मार्च रविवार को संध्या सात बज कर 26 मिनट तक रहेगा. प्रदोष काल में संध्या समय सात बज कर 26 मिनट के अंदर होलिका दहन कर लेना चाहिए. ज्योतिष शिरोमणि धनंजय दुबे का कहना है कि जो लोग फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि में होली मनाते हैं, उनकी होली 12 मार्च को पूर्णिमा में होगी, जो लोग होलिका दहन के बाद चैत में होली मनाते हैं, उनके लिए होलिकोत्सव, रंगोत्सव वसंतोत्सव होलिका भभूति धारण 13 मार्च सोमवार को होगा.
होलिका की आग में राख होंगी समाज की बुराइयां : महाराजगंज. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र में 12 मार्च को होलिका की आग में समाज की बुराइयों को जला कर खत्म किया जायेगा. होलिका दहन कर लोग सुख शांति की कामना करेंगे. इसकी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. प्रमुख चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर होलिका दहन के लिए जलावन एकत्र किये जाने लगे हैं. लोग लकड़ी, गोयठा, पुआल आदि जमा करने लगे हैं. चारों तरफ होलिका दहन की तैयारी शुरू हो गयी है.
होली मिलन समारोह कल : दरौंदा. प्रखंड के बगौरा गांव स्थित जितेश्वर नाथ मंदिर के परिसर में आगामी 12 मार्च को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. आयोजनकर्ता व जिला पार्षद हितेश कुमार ने बताया कि होली मिलन समारोह में भोजपुरी कलाकार अरविंद सिंह अभियंता उर्फ लंगड व्यास व मनोज गिरि उपस्थित लोगों को मन मोहेंगे.
होली को ले शांति समिति की बैठक : तरवारा. जीबी नगर थाना परिसर में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष ललन कुमार की अध्यक्षता में होलिका दहन व होली पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक में उपस्थित मुखिया, सरपंच व गण्यमान्य व्यक्ति को संबोधित करते हुए पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा की होली पर्व साल में एक बार आता है. इसलिए आपलोग एक-दूसरे के साथ मेल मिलाप के साथ इस पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं. अगर कोई भी व्यक्ति होली में किसी प्रकार का हंगामा करता है और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, तो उसकी पहचान कर पुलिस को उसकी सूचना अविलंब दें. बैठक में सहायक अवर निरीक्षक नकुल प्रसाद, दयानंद साह, प्रमोद कुमार सिंह, मुखिया दिलीप तिवारी, मनोज शर्मा, राजेश यादव, वशिष्ठ प्रसाद समेत कई मुखिया, सरपंच व अन्य लोग उपस्थित रहे.
फीकी पड़ी चाइनीज सामान की बिक्री
एक नजर होली के प्रमुख सामान पर
अबीर साधारण 20 रुपये किलो
अबीर सेंटेड 20 से 80 रु. किलो
अबीर अरारोट 200 से 300 रु. किलो
पिचकारी 10 से 325 रु. प्रति पीस
रंग सेंटेड 50 से 55 रु. प्रति पॉकेट
मुखावटा 10 से 300 रु. पीस
गड़ी 100 से 130 रु. किलो
छुहाड़ा 100 से 110 रु. किलो
चीनी 44 रुपये किलो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें