महाराजगंज : शुक्रवार के अपराह्न महाराजगंज थाना परिसर में अनुमंडल के एसडीओ अखिलेश कुमार, एसडीपीओ एसके प्रभात ने अधीनस्थ अधिकारी व गण्यमान्य लोगों के साथ बैठक की. एसडीओ श्री कुमार ने बैठक में आये सभी सम्मानित लोगों को होली आपसी सौहार्द में मनाये जाने में सहयोग करने की अपील की.
वहीं, एसडीपीओ एसके प्रभात ने कहा कि शराबबंदी में कोई शराब पी कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास करता है, उसकी सूचना अविलंब पुलिस को दें, कार्रवाई होगी. बैठक में एसडीओ, एसडीपीओ के अलावा महाराजगंज के सर्किल इंस्पेक्टर अभिनंदन मंडल, थाने के इंस्पेक्टर देव किशोर प्रसाद, दारोगा मुरारी सिंह, बीडीओ रवि कुमार, सीओ रवि राज, मोहन कुमार पद्माकर, शक्ति शरण प्रसाद आदि उपस्थित रहे.