उमंग . लोगों पर छाने लगी होली की मस्ती, दुकानों में बढ़ी भीड़
Advertisement
होली को ले बाजार में बढ़ गयी रौनक
उमंग . लोगों पर छाने लगी होली की मस्ती, दुकानों में बढ़ी भीड़ सीवान : जिले में रंगों के त्योहार होली की तैयारी शुरू हो गयी है. त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. कपड़े, किराना व अन्य सामान की खरीदारी में लोग करने लगे हैं. क्योंकि अब त्योहार में पांच दिन ही […]
सीवान : जिले में रंगों के त्योहार होली की तैयारी शुरू हो गयी है. त्योहार को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गयी है. कपड़े, किराना व अन्य सामान की खरीदारी में लोग करने लगे हैं. क्योंकि अब त्योहार में पांच दिन ही समय रह गया है. रंग समेत पिचकारी अबीर-गुलाल की भी ब्रिकी भी हो रही है. अभी से ही होली की तैयारी परवान चढ़ने लगी है. होली के गीत गांव से लेकर शहर तक की फिजा में गूंजने लगे हैं. बाजारों में रंग-अबीर, पिचकारी के साथ पकवान सामग्री की दुकानें भी सजने लगी हैं. थोक व खुदरा खरीदारों की भीड़ से बाजार गुलजार होने लगे हैं. मैदा, घी, तेल, रंग, अबीर,दाल, चावल खरीदारी लोग कर रहे हैं.
ऐसे में त्योहारों की खुशियां पहले से ही सिर चढ़ कर बोलने लगी हैं.
शहर से लेकर गांवों के बाजार रंग-गुलाल से सज गये
दुकानों में बजने लगे हैं फागुन के गीत
वैसे तो मां सरस्वती की विदाई के साथ ही फाग के गीत आरंभ हो जाते हैं, लेकिन यह सिलसिला अब परवान चढ़ने लगा है. कहीं-कहीं गांव के चौपाल पर ढोल-मंजीरे के थाप पर होली के गीत भी गूंजने लगे हैं. बदलते समय के साथ होली के त्योहार का स्वरूप भी बदल गया है. पहले जहां होली में परंपरागत गीत गूंजते थे, वहीं अब भोजपुरी गायकों के गीत बाजार में बज रहे हैं. नयी पीढ़ी के बीच इन गायकों के गीत तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं.
बदल रहा है होली का ट्रेंड
बदलते समय के साथ होली का ट्रेंड भी बदल रहा है. बीते कुछ वर्षों से सामूहिक होली का आयोजन होने लगा है. इन आयोजनों में पुष्प, चंदन, हर्बल अबीर का प्रचलन भी बढ़ा है. इतना ही नहीं, नये बदलाव के बाद भी इस तरह के आयोजनों में होली के पारंपरिक गीत अब भी बरकरार हैं. हालांकि अब पारंपरिक गीत तेजी से गुम भी हो रहे हैं. दरअसल तेजी से हो रहे बदलाव में जहां एक तरफ पश्चिमी सभ्यता हावी हो रही है, वहीं पुरानी परंपराओं को जीवंत रखने का भी प्रयास जारी है. अब लोग केवल भोजपुरी गायकों द्वारा गाय गये गीतों पर ही नाचते गाते नजर आ रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement