14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शैक्षणिक सत्र होगा नियमित: कुलपति

बीटेक व एमबीए के छात्रों के बीच डिग्री वितरण समारोह में की शिरकत सीवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. डाॅ हरिकेश सिंह ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि आनेवाले समय में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र को नियमित कर दिया जायेगा. कुलपति डाॅ सिंह रविवार को नगर स्थित सीवान इंजीनियरिंग […]

बीटेक व एमबीए के छात्रों के बीच डिग्री वितरण समारोह में की शिरकत

सीवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के कुलपति प्रो. डाॅ हरिकेश सिंह ने छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों को भरोसा दिलाया है कि आनेवाले समय में विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र को नियमित कर दिया जायेगा. कुलपति डाॅ सिंह रविवार को नगर स्थित सीवान इंजीनियरिंग एंड टेक्नीकल इंस्टीट्यूट, सीवान में बतौर मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित कर रहे थे. वे यहां बीटेक व एमबीए के छात्रों के बीच डिग्री वितरण समारोह में शिरकत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शैक्षणिक सत्र अनियमित होने से छात्रों को होनेवाली परेशानियों को समझा जा सकता है. कुलपति ने कहा कि बरबाद हो चुके समय को वापस तो नहीं लाया जा सकता है, परंतु इसमें सुधार कर आनेवाली पीढ़ी को लाभ जरूर पहुंचाया जा सकता है. आनेवाले समय में बीए व पीजी सहित अन्य कोर्सों के लंबित परीक्षा को संचालित करने का भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि जल्द ही छात्रों को शुभ समाचार मिलेगा.
इसलामिया एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, सीवान के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कुलपति ने सत्र 2004 से 2010 के बीटेक तथा सत्र 2007 से 2011 के एमबीए के पासआऊट हो चुके करीब 500 छात्रों के बीच उनका अंक पत्र प्रदान किया. वहीं, दूसरी ओर कॉलेज पहुंचने के बाद कुलपति ने विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किया. मौके पर इसलामियां एजुकेशन एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव अंसार अमीन नोमानी, सदस्य प्रो. ओबैदुल्लाह, काॅलेज के निदेशक डाॅ एसरार अहमद एवं प्रभारी निदेशक डाॅ नुरुद्दीन अंसारी ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम के अंत में प्रभारी निदेशक डाॅ अंसारी ने सबके प्रति आभार जताया. मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डाॅ अनिल सिंह के अलावा आरबीजीआर कॉलेज के प्राचार्य डाॅ ब्रज किशोर तिवारी, डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अजय कुमार पंडित, राजा सिंह कॉलेज के प्राचार्य डाॅ उदय शंकर पांडे सहित सामाजिक कार्यकर्ता अली हुसैन व बाबुद्दीन आजाद सहित ट्रस्ट के सदस्य डाॅ नैयर शारीक उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें