मृतक के भाई ने एफआइआर में जेल में बंद विश्वकर्मा बीन व मेहंदी हसन को किया आरोपित
Advertisement
विश्वकर्मा बीन के इशारे पर हुई नेहाल की हत्या
मृतक के भाई ने एफआइआर में जेल में बंद विश्वकर्मा बीन व मेहंदी हसन को किया आरोपित सीवान : मंगलवार की शाम रजिस्ट्री कचहरी के कातिब नेहाल की हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है. नेहाल के भाई इकबाल मेहंदी ने पुलिस को दिये अपने बयान में आरोप लगाया है कि जेल में बंद कुख्यात […]
सीवान : मंगलवार की शाम रजिस्ट्री कचहरी के कातिब नेहाल की हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है. नेहाल के भाई इकबाल मेहंदी ने पुलिस को दिये अपने बयान में आरोप लगाया है कि जेल में बंद कुख्यात अपराधी विश्वकर्मा बीन के इशारों पर हुसैनगंज थाने के गोपालपुर निवासी मेहंदी हसन द्वारा हत्या की गयी है. मृतक के भाई ने कहा है कि 2016 में भी उसके भाई नेहाल को अपराधियों ने गोली मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था. इसके बाद से नेहाल परिवार सहित नगर थाने के नवलपुर मुहल्ले में रहने लगा.
इस मामले में विश्वकर्मा बीन भी आरोपित हैं. विश्वकर्मा बीन द्वारा जेल से कई बार हत्या करने की धमकी दिये जाने का आरोप मृतक के भाई ने लगाया है. परिवार के लोगों ने घटना के कारणों के संबंध में कुछ नहीं बताया. लेकिन, कहा जा रहा है कि एक जमीन को लेकर विश्वकर्मा बीन और नेहाल के बीच दुश्मनी बढ़ी.
यह जमीन संभवत: गोपालपुर के आसपास है. वैसे नेहाल द्वारा रजिस्ट्री कचहरी में कातिब के काम के अलावा जमीन की खरीद-फरोख्त का भी काम करने की बात कही जा रही है. घटना के बाद पुलिस ने नामजद मेहंदी हसन की गिरफ्तारी के लिए गोपालपुर में रात में ही छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को कामयाबी नहीं मिली. घटना के दूसरे दिन एएसपी कार्तिकेय शर्मा व नगर थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीकांत घटना स्थल पर पहुंचे तथा स्थल का निरीक्षण करने के बाद आसपास के लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की. वाहन चेकिंग के दौरान बाइक चालकों की कमर व डिक्की की जांच की गयी. नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.
नवीस संघ एवं मुद्रांक विक्रेता संघ ने किया प्रदर्शन : सीवान. बुधवार को बिहार राज्य नवीस संघ एंव मुद्रांक विक्रेता संघ ने कातिब नेहाल की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया और कार्य को बाधित रखा. सभी ने जल्द-से-जल्द मामले में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने कहा कि अगर अपराधियों की गिरफ्तारी नही होती है, तो आगे आंदोलन किया जायेगा.
हमलोगों को सरकार सुरक्षा दे. इस दौरान सचिव एजाजुल, सरोज कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार, सैयद अहमद, अनुज कुमार श्रीवास्तव, अमित कुमार, अनिल यादव, अजय कुमार सिन्हा,अब्दुल कादिर शामिल रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement