अन्य तीन अभियुक्तों ने ले ली है जमानत
भगवान का मंदिर है, मानव शरीर
महाराजगंज : अनुमंडल मुख्यालय के मौनिया बाबा रोड स्थित रामेश्वर धाम मंदिर सिंहौता में आयोजित वार्षिकोत्सव में संतों द्वारा अमृतवाणी की वर्षा की गयी. आयोजित श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह एवं ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन रसिक बिहारी महाराज ने कहा कि मानव शरीर देवालय के समान है. इसमें देवताओं का वास होता है. भक्ति जैसे भक्त के द्वारा की जाती है, उसी के अनुसार फल की प्राप्ति होती है. इसलिए कहा गया है भगवान भक्त के वश में होते हैं. हम मंदिर में जाकर भगवान को सच्चे दिल से अर्पित करते हैं. वहीं हम पाते हैं. संत ने कहा जहां विज्ञान थमता है. वहां से अध्यात्म शुरू होता है. कोई रास्ता नहीं निकलता है ,उसका रास्ता भगवान के आराधना से निकलता है. कार्यक्रम में बाल विदुशी राहनवी किशोरी ने अपने ओज पूर्ण प्रवजन से श्रोताओं को ओतप्रोत कर दिया. कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे.