10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर हाल में दें टीबी मरीजों की जानकारी

सख्ती . टीबी मरीजों की जानकारी निश्चय पोर्टल पर रहेगी उपलब्ध निश्चय से जुड़ने का दो साल पूर्व प्राइवेट डॉक्टरों को मिला था निर्देश स्प्यूटम, सीवी नेट जांच और दवा के लिए डॉट सेंटर रेफर कर सकतें है निजी डॉक्टर विभागीय उदासीनता के कारण टीबी उन्मूलन के कार्यक्रम में नहीं आयी तेजी सीवान : देश […]

सख्ती . टीबी मरीजों की जानकारी निश्चय पोर्टल पर रहेगी उपलब्ध

निश्चय से जुड़ने का दो साल पूर्व प्राइवेट डॉक्टरों को मिला था निर्देश
स्प्यूटम, सीवी नेट जांच और दवा के लिए डॉट सेंटर रेफर कर सकतें है निजी डॉक्टर
विभागीय उदासीनता के कारण टीबी उन्मूलन के कार्यक्रम में नहीं आयी तेजी
सीवान : देश में टीबी को जड़ से खत्म करने के स्वास्थ्य विभाग ने अब कमर कस की है. टीबी कार्यक्रम में बाधक बनने वाले प्राईवेट डॉक्टरों को अब टीबी कार्यक्रम निश्चय से जुड़ कर मरीजों की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करानी होगी.सरकारी डॉट सेंटरों को ऑन लाइन कया जायेगा, ताकि प्रतिदिन की रिपोर्ट निश्चय पोर्टल पर डाला जा सके. विभाग प्राइवेट डॉक्टरों से टीबी के मरीजों को इलाज के लिए छीन नहीं रहा है, बल्कि टीबी के मरीजों को ओर बेहतर सुविधा देकर बीमारी को जड़ से खत्म करना चाहती है.
प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा इलाज किये जा रहे मरीज के स्प्यूटम, सीवी नेट से एमडीआर टीबी की जांच ओर दवा के लिए रेफर किया जाता है, तो विभाग मदद के लिए तैयार है. लेकिन, उन्हें विभाग को टीबी का जड़ मूल से खत्म करने में सहयोग करना पड़ेगा. प्राइवेट डॉक्टरों द्वारा इलाज किये जा रहे टीबी के मरीजों का फॉलोअप करने के लिए भी विभाग तैयार है. विभाग ने कुछ प्राइवेट दवा की दुकानों पर भी टीबी की नयी डेली रेजिमेन दवा नि:शुल्क उपलब्ध कराने योजना बना रही है.
टीबी मरीजों की कुंडली बतायेगा निश्चय पोर्टल
टीबी मरीजों की कुंडली निश्चय पोर्टल पर अब एक क्लिक में मिल जायेगी. मतलब यह है कि मरीजों के इलाज से लेकर वह कितना ठीक हो पाया है? इन सभी सवालों का जवाब अब कंप्यूटर फौरन देगा. यह सब केंद्र सरकार के निश्चय योजना के तहत हो पाया है. टीबी मरीजों का पूरा डाटा इस योजना के तहत अब ऑनलाइन किया जायेगा. डाटा पोर्टल पर डाले जाने के बाद किसी भी मरीज की स्थिति को देशभर में कहीं भी आसानी से देखा जा सकेगा. टीबी के मरीज अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के लिए जाते है. इसमें डॉक्टर को मरीज के ठीक होने या उसकी तबियत खरा होने की जानकारी नहीं मिल पाती है. ऑन लाइन रजिस्टर्ड होने के बाद यह समस्या दूर होगी.
निश्चय योजना को लागू करने में विभाग जुटा
जिला यक्ष्मा विभाग निश्चय योजना को अक्षरश: लागू करने की तैयारी में जुट गया है.प हले चरण में जिला यक्ष्मा पदाधिकारी सह सहायक एसीएमओ डॉ. सुरेश शर्मा विभाग से ट्रेनिंग लेकर आ चुके हैं. दूसरे चरण में वे सभी स्वास्थ्य केंद्रों के मेडिकल ऑफिसरों, एलटी, एसटीएलएस एवं आरएनटीसीपी कार्यक्रम से जुड़े स्वासथ्यकर्मियों को प्रशिक्षित कर कार्यक्रम को तत्परता से लागू करने की रणनीति तैयार करेंगे. उसके बाद जिले के सभी निजी डॉक्टरों की एक मीटिंग बुला कर सभी डॉक्टरों को निश्चय कार्यक्रम से जुड़ कर टीबी के मरीजों की पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराने का अनुरोध करेंगे. टीबी मरीजों की जानकारी निश्चय पोर्टल पर पड़ जाने के बाद टीबी मरीजों को एक पर्सनल यूनिक आइडी नंबर मिलेगा, जिससे वह विभाग के वरीय डॉक्टरों से भी डॉक्टरी सलाह ले सकता है.
फैक्ट फाइल
जागरूकता लाने में मदद मिलेगी
मरीज व डॉक्टर के बीच सीधा संपर्क रहेगा
ठीक हो चुके मरीजों की जानकारी मिलेगी
मरीजों का उपचार संबंधी अपडेट तुरंत पता चलेगा
टीबी पूरी तरह से खत्म करना आसान होगा
पोर्टल पर डाली जायेगी जानकारी
निश्चय कार्यक्रम के तहत टीबी के सभी मरीजों की जानकारी पोर्टल पर डाली जायेगी. इसके अलावा सभी प्राइेवट डॉक्टरों को अपने टीबी मरीजों की जानकारी विभाग को देनी होगी. जिले के कुछ प्राइवेट दवा की दुकानों पर टीबी की नयी दवा उपलब्ध कराने की योजना है़
डॉ अनिल कुमार सिंह, संचारी रोग पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें