सीवान : अब जिले के युवाओं को पासपोर्ट बनवाने के लिए पटना नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि जिला मुख्यालय में ही पासपोर्ट सेवा केंद्र प्रधान डाकघर में खुलने जा रहा है, जो मार्च से काम करने लगेगा. इसके लिए विभागीय प्रकिया शुरू हो गयी है. एक वर्ष पूर्व स्थानीय सांसद ओमप्रकाश यादव ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिलकर यहां केंद्र खोलने की मांग की थी और इसके लिए उन्होंने पत्र भी मंत्री को सौंपा था. शहर में पासपोर्ट बनने से यहां के लोगों को पटना जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
क्योंकि पूरे सूबे का रिकाॅर्ड रहा है कि सीवान के लोग सबसे ज्यादा खाड़ी देशों में काम करते हैं और हर वर्ष पासपोर्ट बनवाने में सीवान राज्य एक स्थान रहता है और 2016 में पूरे बिहार में पासपोर्ट बनवाने में प्रथम स्थान पर रहा था. बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में खाड़ी देशों में जाना होता है. इसमें पासपोर्ट की जरूरत पड़ती है. अधिकतर युवा पासपोर्ट बनवाने में ही अपना एक साल तक समय गंवा बैठते हैं. वहीं जैसे ही लोगों की जानकारी हुई कि सीवान में पासपोर्ट बनेगा, तो लेागों में खुशी की लहर दौड़ गयी. मार्च माह से यहां पासपोर्ट बनने का कार्य शुरू हो जायेगा. सांसद श्री यादव ने कहा कि इसके लिए विदेश मंत्री को सीवान की जनता की तरफ से बधाई देते हैं.