Advertisement
135 कार्टन शराब के साथ दो गिरफ्तार
हुसैनगंज के छपिया व आंदर बाजार में हुई छापेमारी सीवान : उत्पाद विभाग ने दो स्थानों पर छापेमारी कर बियर जैसी बोतल में बंद शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान हुसैनगंज के छपिया व आंदर बाजार में हुई छापेमारी में 92 कार्टन शराब बरामद की गयी […]
हुसैनगंज के छपिया व आंदर बाजार में हुई छापेमारी
सीवान : उत्पाद विभाग ने दो स्थानों पर छापेमारी कर बियर जैसी बोतल में बंद शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस दौरान हुसैनगंज के छपिया व आंदर बाजार में हुई छापेमारी में 92 कार्टन शराब बरामद की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि दो स्थानों पर बियर जैसी बोतल में शराब की बिक्री की जा रही है. इसके बाद यह कार्रवाई की गयी. इसमें छपिया से उत्पाद विभाग ने अजीत कुमार गुमटीनुमा दुकान से सात कार्टन शराब के साथ उसे गिरफ्तार किया गया. वहीं, आंदर बाजार से राजीव कुमार को 85 कार्टन के साथ गिरफ्तार किया गया. उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार राय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
गिरफ्तार दोनों को न्यायिक हिरासत के बाद जेल भेज दिया गया है. इसकी बिक्री काफी दिनों से यहां किया जाता था. इनसे पूछताछ के दौरान कई जानकारियां मिली हैं. इसके अाधार पर आगे की विभागीय प्रक्रिया चल रही है.
बसंतपुर संवाददाता के अनुसार शराबबंदी के बाद भी क्षेत्र में बिक्री के लिए लायी जा रही विदेशी शराब की बड़ी खेप को पकड़ने में बसंतपुर थाने के नबीगंज ओपी पुलिस को सफलता मिली.
शुक्रवार की अहले सुबह गश्ती के दौरान नबीगंज पुलिस ने खवासपुर मलिकाना से बिना नंबर की मैक्सिमो गाड़ी से 43 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. बताया गया की शुक्रवार की सुबह लगभग पांच बजे नबीगंज ओपी पुलिस गश्ती पर थी. गश्ती के दौरान खवासपुर मलिकाना में पुलिस जीप को देख एक मैक्सिमो गाड़ी से चालक वाहन छोड़ फरार हो गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement