23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवास सहायक पर रिश्वत लेने का आरोप

गुठनी : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे निरीक्षण में धांधली का मामला प्रकाश में आया है. सहायकों द्वारा सूचीबद्ध लाभुकों से रिश्वत की मांग की जा रही है और कई आवास सहायक के ऊपर तो आरोप भी लग चुके हैं. बेलौर पंचायत के बेलौड़ी गांव निवासी सूर्यनारायण मिश्र ने आवास सहायक ओमनाथ प्रजापति पर […]

गुठनी : प्रधानमंत्री आवास योजना में हो रहे निरीक्षण में धांधली का मामला प्रकाश में आया है. सहायकों द्वारा सूचीबद्ध लाभुकों से रिश्वत की मांग की जा रही है और कई आवास सहायक के ऊपर तो आरोप भी लग चुके हैं. बेलौर पंचायत के बेलौड़ी गांव निवासी सूर्यनारायण मिश्र ने आवास सहायक ओमनाथ प्रजापति पर 10 हजार रुपये वसूल कर लेने के बाद और 10 हजार मांग करने का आरोप लगाते हुए बीडीओ आशुतोष कुमार को आवेदन दिया है.

उन्होंने आवेदन में लिखा है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कार्ड संख्या 0053 पर मेरा नाम दर्ज है. इसकी जांच आवास सहायक द्वारा की गयी और 20 हजार रुपये की मांग की गयी. अग्रिम भुगतान के नाम पर 10 हजार लिये गये तथा 10 हजार के लिए दबाव बनाया जा रहा है. साथ ही नहीं देने पर नाम काट देने की धमकी दी जा रही है. वहीं, इस संबंध में बीडीओ आशुतोष कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. जांच की जायेगी. दूसरी ओर, आवास सहायक ने आरोप को गलत बताया है. इसके पहले भी एक अन्य आवास सहायक पर आरोप लगा था और जांच के नाम पर बीडीओ द्वारा कोरम पूरा कर लिया गया था.

हालांकि उसको लेकर बैंक के शाखा प्रबंधक से भी नोक-झोंक बीडीओ की हुई थी. कई मुखियाओं ने भी बीडीओ से आवास सहायकों के क्रिया-कलाप के संबंध में शिकायत की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें