सीवान : उत्पाद विभाग ने यूपी सीमा पर जांच के दौरान 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.इस दौरान पकड़े गये लोगों को मंगलवार को मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा गया. इस दौरान लोगों को शराब पीने व लेकर आने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. पकड़े गये लोगों में गुठनी थाना क्षेत्र के ममउर गांव के मुकेश पांडे, हरपुर के कृष्णा चंद्र पांडे, दरौली थाना क्षेत्र के चकरी गांव के जनार्दन यादव, धनश्याम यादव, असांव थाना क्षेत्र के कटवार गांव अवध कुमार यादव,
यूपी के देवरिया जिले के बनकटा थाना क्षेत्र के लाल बहादुर साह, रुद्रपुर थाने के लालपुर गांव पांचु सिंह, गौरी बाजार थाना क्षेत्र के लपकनी गांव के दारोगा खलीफा, मो मकसूद आलम, संतीष कुमार, मैरवा थाने के मिसकरही मठिया के जितेंद्र कुमार, मैरवा मझौली के रिंकू जायसवाल शामिल हैं. इस दौरान टीम में सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अन्य शामिल रहे.