सीवान : सोमवार को मुफस्सिल थाने के महुआरी गांव में मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए पथराव के बाद पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच रात करीब 10 बजे दूसरे स्थान रकिसहां पोखरे में मूर्ति का विसर्जन कराया. महुआरी बिचला टोला गांव में जुलूस को ले जाने से एक गुट ने विरोध कर दिया था. उसके बाद दोनों गुटों में पथराव शुरु हो गया. पुलिस व प्रशासन के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा कर मामले को निपटाने का प्रयास किया. लेकिन एक गुट मानने को तैयार नहीं हुआ.
अंत में रात करीब 10 बजे रकिसहां पोखरे में प्रशासन ने मूर्ति का विसर्जन करवाया. पचरुखी अंचल के सीओ जिम्मी लाल प्रसाद ने पथराव के मामले में 28 लोगों को नामजद तथा करीब 150 अज्ञात लोगों को आरोपित करते हुए एफआइआर दर्ज करायी है. मंगलवार की सुबह तनाव को देखते हुए मुफस्सिल व आसपास के थानों की पुलिस ने मंगलवार की सुबह में गश्ती की. एएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पथराव के मामले में एफआइआर सीओ द्वारा दर्ज करायी गयी है. उन्होंने बताया कि रात में दूसरी जगह पर मूर्ति का विसर्जन कराया गया.