सीवान : सोमवार को शहर में जाम लगने के बाद यातायात प्रभारी सुनिल कुमार शर्मा ने कई वाहनों पर ऑन द स्पॉट जुर्माना लगाया. कई वाहन चालाकों द्वारा दहा नदी के समीप ही सड़क के किनारे ही वाहन लगा कर पार्किंग स्थल बना दिया गया था. इसके पूर्व कई बार इनके द्वारा इसको लेकर चेतावनी भी दी जा चुकी थी. सोमवार को उन्होंने जाम को देखते हुए सभी वाहनों पर जुर्माना लगाने का सिलसिला शुरू किया.
तब जाकर जाम पर नियंत्रण हो सका. प्रतिदिन लोग नदी किनारे सड़क पर ही वाहन लगा देते हैं. इस कारण मुख्य मार्ग पर जाम की समस्या बन जाती है.उन्होंने बताया कि अगर इसके बाद यह समस्या रही, तो प्रतिदिन अभियान चला कर जुर्माना लगाया जायेगा.