सिसवन : थाना क्षेत्र के उबधि गांव निवासी दफादार हरिहर भगत की पुत्रवधू की रविवार की रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने का प्रयास किया गया. परंतु मृतका के मायके वाले की सूचना पर पुलिस ने अधजले शव को बरामद कर लिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार हुसैनगंज थाने के मचकना गांव निवासी राघव भगत की पुत्री शिल्पी की शादी उबधि निवासी राकेश भगत से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. राकेश नयी दिल्ली में मजदूरी करता है.
दो माह पूर्व ही शिल्पी उबधि आयी थी. मौत की सूचना के बाद मायके वालों की शिकायत पर पुलिस ने उबधि गांव के उत्तर दाहा नदी किनारे से अधजले शव को बरामद किया.