Advertisement
115 करोड़ का पेश होगा बजट
तैयारी. चुनाव को देखते हुए बुनियादी समस्याओं के निदान पर सबसे अधिक जोर माह के अंत तक पेश होगा बजट जितेंद्र उपाध्याय सीवान : नगर पर्षद का अप्रैल-मई में चुनाव होना है. लिहाजा, मौजूदा नगर पर्षद का बोर्ड अपना अंतिम बजट पेश करने की तैयारी में जुटा है. बजट में लोगों को रिझाने के लिए […]
तैयारी. चुनाव को देखते हुए बुनियादी समस्याओं के निदान पर सबसे अधिक जोर
माह के अंत तक पेश होगा बजट
जितेंद्र उपाध्याय
सीवान : नगर पर्षद का अप्रैल-मई में चुनाव होना है. लिहाजा, मौजूदा नगर पर्षद का बोर्ड अपना अंतिम बजट पेश करने की तैयारी में जुटा है. बजट में लोगों को रिझाने के लिए उनके हर दिन अपने आसपास की जूझती समस्याओं से निराकरण का फाॅर्मूला तय किया जा सकता है. इसको लेकर वार्ड पार्षद प्रयासरत हैं.
आनेवाले बजट में चुनावी झलक दिखने की संभावना है. तकरीबन दो लाख से अधिक आबादी वाले शहर के लोगों की निगाहें वर्ष 2017-18 के बजट पर टिकी हैं. 38 वार्डों वाले शहर की बड़ी आबादी के सामने अब भी सड़क, नाली, पेयजल जैसी समस्याओं से निजात की चुनौती बरकरार है. इन समस्याओं से राहत मिलने की लोगों को हर वर्ष उम्मीद रहती है.
इस दिशा में काफी हद तक कामयाबी भी मिली है. इसके बाद भी जनसरोकार से जुड़ीं इन समस्याओं के निदान के लिए अब भी बहुत सारे कार्य किये जाने शेष हैं. नगर पर्षद के मौजूदा बोर्ड का कार्यकाल जून में समाप्त हो रहा है. इसके पूर्व ही नये सदस्यों के चुनाव कर लिये जाने हैं. ऐसे में अप्रैल-मई में प्रस्तावित चुनाव के तकरीबन दो माह पूर्व बोर्ड का बजट स्वीकृत होना है. इसकी तैयारी में सभापति बबलू प्रसाद व कार्यपालक पदाधिकारी आरके लाल के निर्देश पर कर्मचारी लगे हुए हैं. इसका प्रारूप अगले एक सप्ताह में तैयार हो जाने की उम्मीद है.
प्रस्तावित बजट पर लोगों के लिये जायेंगे सुझाव : नगर पर्षद के बजट का प्रारूप तैयार हो जाने के बाद उसका आम लोगों में प्रदर्शन किया जायेगा. मौजूदा सप्ताह के अंतिम दिनों में इसका प्रकाशन होने की उम्मीद है. प्रकाशन के बाद लोगों के सुझाव आमंत्रित किये जायेंगे. संकलित सुझाव को सशक्त कमेटी के समक्ष रखा जायेगा.
इसके बाद बोर्ड बजट के अंतिम प्रारूप पर मोहर लगायेगा, जिससे कि बजट में आम आदमी की हिस्सेदारी सुनिश्चित हो सके.
बुनियादी कार्यों पर होगी सबसे अधिक नजर
बजट की तैयारी में लगे कर्मियों का कहना है कि प्रस्तावित बजट में लोगों की समस्याओं पर विशेष ख्याल रखने को कहा गया है. नगर निधि के लिए तैयार हो रहे प्रारूप में शहर के नये विस्तारित मुहल्लों में सड़क व नाली निर्माण पर विशेष जोर दिया जायेगा. इसके अलावा जाम की समस्या से निजात के लिए बाइपास मार्ग के निर्माण पर भी विचार किया जा सकता है. बजट में पथ प्रकाश व्यवस्था के लिहाज से बड़े कदम उठाये जा सकते हैं. नगर पर्षद की आय बढ़ाने के लिए नये राजस्व के स्रोत तैयार करने पर भी बल दिया जा सकता है. कर्मचारी व पेंशनरों के निधि के लिए भी बजट में प्रारूप तैयार होंगे.
10 से 15 फीसदी अधिक का हो सकता है बजट
नगर पर्षद ने वर्ष 2016-17 में तकरीबन 100 करोड़ का बजट स्वीकृत किया था. इस बार तकरीबन 10 से 15 फीसदी अधिक का बजट हो सकता है. इसमें आय-व्यय का अलग-अलग ब्योरा रहेगा. बजट में आय के लिहाज से विभिन्न प्रकार के कर, अधिभार, उप कर व फीस का निर्धारण किया जाना है. हर वर्ष बजट में आय का स्रोत बढ़ाने पर चर्चा की जाती है.
तैयार हो रहा नप का बजट
नगर पर्षद का बजट तैयार किया जा रहा है. इसका प्रारूप तैयार हो जाने पर लोगों के लिए प्रदर्शित किये जायेंगे. उनके सुझाव को संकलित कर सशक्त कमेटी के सामने रखा जायेगा. इस पर वार्ड पार्षदों को लेकर गठित बोर्ड अंतिम रूप देगा. माह के अंत तक बजट स्वीकृत हो जाने की उम्मीद है.
आरके लाल, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, सीवान
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement