सीवान : चिकित्सा सेवा के लिए जिले के प्रतिष्ठित नर्सिंग होम लक्ष्मी नर्सिंग होम की दूसरी शाखा का शुभारंभ सोमवार को हुआ, जिसका उद्घाटन प्रसिद्ध स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ मंजु सिंह एवं डॉ बीएल सिंह ने फीता काटकर किया़ इस अवसर पर नर्सिंग होम के संस्थापक सह दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के शल्य विभाग के प्रोफेसर डॉ बीएल सिंह ने कहा कि यह संस्था सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के लिए घर-घर तक बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत है़
जल्द ही इस नर्सिंग होम से एंबुलेंस की सेवा भी दी जाने लगेगी. स्त्री रोग विषेशज्ञ डॉ मंजू सिंह ने कहा कि 28 वर्षों से यह मेरा सेवा क्षेत्र है़ लोगों का प्यार और बढ़ते विश्वास को देखते हुए मैंने इस शाखा की शुरुआत इस क्षेत्र में की़ इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप भोजपुरी अकादमी बिहार चंद्रभूषण राय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में यूनवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया से आये प्रो शिवशंकर सिंह, नारायण महाविद्यालय के प्राचार्य गोरयाकोठी प्रमेंद्र रंजन सिंह, डीएवी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार, बेंगलुरु से आये युवा व्यवसायी विनीत पंसारी सहित रिटायर मेजर उदयशंकर सिंह, डॉ आरके सिंह, डॉ श्वेता सिंह, राजनमान सिंह, डॉ चंद्रभानु सिंह, स्थानीय बीडीओ, भाजपा नेता जितेंद्र स्वामी, डॉ शशिभूषण सिन्हा, डॉ आनंद सिंह व सैकडों स्थानीय लोग उपस्थित थे.