सीवान : दो दिन बाद 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में निजी विद्यालय के 30 हजार छात्र भाग लेंगे. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभातचंद्रा व सचिव शिवजी प्रसाद ने बताया कि इसमें 15 हजार छात्र शहर के जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले निजी विद्यालयों के हैं. मानव शृंखला के दिन पांच हजार से अधिक छात्र गांधी मैदान में विशेष आकृति बनायेंगे. प्रशासन के निर्देशानुसार उन सभी जगहों पर निजी विद्यालय सक्रिय रहेगा, जहां उनकी तैनाती की जायेगी.
Advertisement
निजी स्कूलों के रहेंगे 30 हजार छात्र-छात्राएं
सीवान : दो दिन बाद 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला में निजी विद्यालय के 30 हजार छात्र भाग लेंगे. प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभातचंद्रा व सचिव शिवजी प्रसाद ने बताया कि इसमें 15 हजार छात्र शहर के जबकि शेष ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित होने वाले निजी विद्यालयों के हैं. मानव […]
15 स्थानों पर लगेगा वाटर स्टॉल : सचिव श्री प्रसाद ने बताया कि मानव शृंखला के दिन शहर के 15 स्थानों पर पानी का स्टॉल एसोसिएशन की ओर से लगाया जायेगा. इसके अलावा फर्स्ट एड किट की भी व्यवस्था होगी. उन्होंने बताया कि शहर के अलावा अन्य प्रखंडों में भी 10-10 पानी के स्टॉल व फर्स्ट एड किट की व्यवस्था होगी. इसमें पांच स्टॉल मुख्यालय में तथा शेष अन्य रूटों पर लगेंगे.
इस संबंध में सभी अंचलाध्यक्षों व सचिवों को दिशा निर्देश जारी कर दिया गया है. शहरी क्षेत्र में जिल स्थानों पर पानी के स्टॉल लगाये जायेंगे, उनमें सराय मोड़, जनता लाॅज के सामने, बबुनिया मोड़, बड़हरिया मोड़, जेपी चौक, प्रधान डाकघर, गोपाजगंज मोड़, पी देवी मोड़, तरवारा मोड़, राम राजमोड़, गांधी मैदान, हाॅस्पिटल मोड़, श्रीनगर स्थित स्टेट बैंक के सामने व स्टेशन मोड़ शामिल हैं. इधर शहर के 15 निजी विद्यालयों ने मानव शृंखला में भाग लेने के लिए एसोसिएशन को अपनी सहमति प्रदान कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement