सीवान : पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड की मुजफ्फरपुर स्थित सीबीआइ कोर्ट में चल रही सुनवाई में अब तेजी आने की उम्मीद है. अब तक हत्याकांड के आरोपित सभी अभियुक्त मंडल कारा में यहां बंद थे, जिन्हें विभिन्न चरणों में मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारागार में भेजा गया है. इसके तहत अंतिम चरण में एक दिन पूर्व सोमवार को आधा दर्जन अभियुक्तों को केंद्रीय कारागार में भेजा गया. सीबीआइ की टीम सीवान में कैंप कर पत्रकार राजदेव रंजन हत्यकांड की जांच कर रही है.
इस दौरान सीबीआइ ने कई लोगों से पूछताछ की. इस कांड के शूटर रोहित कुमार, राजेश कुमार, विजय कुमार, सोनू कुमार व ऋषु कुमार सहित मो. कैफ का भी नाम आया था. जांच को आगे बढ़ाते हुए सीबीआइ कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए सभी छह आरोपितों को सीवान मंडल कारा से मुजफ्फरपुर केंद्रीय कारा में स्थानांतरित करने का एक माह पूर्व आदेश दिया था.
सीबीआइ कोर्ट का आदेश मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने सोमवार की सुबह सभी छह आरोपितों को कड़ी सुरक्षा के बीच मुजफ्फपुर केंद्रीय कारा भेज दिया. बताया जाता है कि सुनवाई के दौरान आरोपितों को सीबीआइ कोर्ट में पेशी में सहूलियत होगी. इसके चलते अब सुनवाई में तेजी आने की उम्मीद है.