सीवान : शहर के सेंट लॉरेंस डे पब्लिक स्कूल ,आदर्श नगर तरवारा मोड़ के विद्यार्थियों द्वारा 25 वें स्थापना दिवस पर भव्य शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें दर्जनों बच्चों ने विवेकानंद संदेश शोभायात्रा निकाली. जिसमें दर्जनों बच्चे विवेकानंद के रूप में पोशाक पहन शोभा यात्रा व शहरवासियों का मन मोह लिया.
विद्यालय के छात्र आदर्श, विशाल, अनुराग, ऋषभ, मोहित, अभिमन्यु, अमित, आदित्य, सत्यम, सार्थक आदि विवेकानंद के रूप में नजर आये. विद्यालय के निदेशक हिंदुत्वेंद्र उपाध्याय ने कहा कि हम सभी को स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने की जरूरत है. शोभायात्रा के दौरान शहर में कई जगह पुष्प वर्षा की गयी.