सीवान : छह दिनों के बाद 21 जनवरी को बननेवाली मानव शृंखला के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. मानव शृंखला के लिए जहां आमजन से सीधा संवाद किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर रविवार को वातावरण निर्माण के लिए कार्यक्रम आयोजित हुआ. वातावरण निर्माण का मुख्य कार्यक्रम हालांकि राजेंद्र स्टेडियम में हुआ,
परंतु इसकी शुरुआत गांधी मैदान से हुई, जहां सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने गांधी मैदान से लकेर राजेंद्र स्टेडियम तक पदयात्रा निकाली. झंडी जिला पदाधिकारी महेंद्र कुमार ने दिखायी और स्वयं अपने कुनबे के साथ राजेंद्र स्टेडियम की ओर चल पड़े.उधर राजेंद्र स्टेडियम में पहले से मौजूद सदर अनुमंडल व महाराजगंज अनुमंडल के से आयी आशा, जीविका दीदी, साक्षर भारत के कर्मी, प्रेरक, समन्वयक, शिक्षक, डीलर सहित अन्य विभागों के कर्मी तथा आमजनों के साथ छात्र भी सम्मिलित हो गये,
जो बाद में सभा में तब्दील हो गयी. कार्यक्रम आयोजित होने से पूर्व शनिवार को पटना में गंगा नदी में नाव हादसे में मारे लोगों को दो मिनट का मौन रख कर करीब 20 हजार के करीब लोगों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद डीएम महेंद्र कुमार, एसपी सौरभ कुमार साह तथा जिप अध्यक्ष संगीता देवी व उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह ने नशामुक्ति का स्लोगन लिखे गुब्बारे को आकाश में छोड़ कर वातावरण निर्माण कार्यक्रम की औपचारिक शुरुअात की. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को मद्य निषेध की शपथ दिलायी गयी. उम्मीद से अधिक एकत्रित भीड़ देख कर जहां पदाधिकारी काफी उत्साहित थे,
वहीं हजारों की संख्या में मौजूद लोगों के बीच जिले के दो महिलाओं को सम्मानित भी किया गया. सम्मानित होने वाली महिलाओं में मखदुमसराय निवासी बबली देवी ने अपने पति राजेश साह तथा मटुकछपरा निवासी पूनम देवी ने अपने पति उमेश तिवारी को को शराब नहीं छोड़ने पर जेल भेजवाने का काम किया. सम्मान स्वरूप डीएम ने शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डीएम श्री कुमार ने लोगों से मानव शृंखला निर्माण में सहयोग की अपील की.
वातावरण निर्माण कार्यक्रम के दौरान जहां अब तक आयोजित कार्यक्रमों की जानकारी दी गयी, वहीं, अगले कार्यक्रम के बारे में भी नोडल पदाधिकारी डीपीओ राजकुमार ने दी. इस दौरान संशोधित मार्ग की भी जानकारी दी गयी. पहले मानव शृंखला 200 किलोमीटर में बनना था, जिसे बाद में संशोधित कर 270 किलोमीटर कर दिया गया है. गांधी मैदान से दो प्रचार रथ को भी रवाना किया गया, जिसमें से एक महाराजगंज अनुमंडल तथा दूसरा सीवान अनुमंडल में लोगों को जागरूक करने का काम करेगा. गांधी मैदान व राजेंद्र स्टेडियम दोनों जगहों पर हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया.