17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में अधिकतर योजनाएं केंद्र की

सीवान : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार की हैं. राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदल कर जनता को गुमराह कर रही है. 20 से 22 जनवरी तक सीवान में होनेवाली बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की तैयारी की […]

सीवान : भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री के सात निश्चयों में अधिकांश योजनाएं केंद्र सरकार की हैं. राज्य सरकार केंद्र की योजनाओं का नाम बदल कर जनता को गुमराह कर रही है. 20 से 22 जनवरी तक सीवान में होनेवाली बीजेपी कार्यसमिति की बैठक की तैयारी की समीक्षा के बाद उन्होंने पत्रकारों से कही. उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्य समिति की बैठक में ऐसे मामलों को उजागर करने के संबंध में चर्चा होगी और कार्य योजना बनायी जायेगी.

इसके अलावा नोटबंदी से गरीब लोगों को होनेवाले फायदों को जन-जन तक पहुंचाने की भी कार्य योजना बैठक में बनेगी. इसके अलावा गरीबों से जुड़ी केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने के संबंध में चर्चा होगी तथा कार्य योजना बनायी जायेगी. इसके अलावा पार्टी को संपूर्ण समय देनेवाले कार्यकर्ताओं के संबंध में भी विचार-विमर्श किया जायेगा.

बीजेपी के कई राष्ट्रीय नेता भाग लेंगे कार्य समिति की बैठक में : बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि जनसंघ के समय से लेकर आज तक पहली बार सारण प्रमंडल में बीजेपी प्रदेश कार्य समिति की बैठक आयोजित हुई है. उन्होंने कहा कि इसके आयोजन से पार्टी का इस क्षेत्र में संगठनात्मक संरचना मजबूत होगी ही. साथ ही अपराधियों को संरक्षण देने वाली राज्य सरकार के खिलाफ संघर्ष करने के संदेश देने वाला भी होगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री सवदान सिंह,
बिहार प्रदेश के बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र कुमार प्रधान, बीजेपी के प्रदेश सह प्रभारी पवन वर्मा, सांसद सीआर पाटिल, राधा मोहन सिंह, रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, राजीव प्रताप रूडी, राम कृपाल यादव, सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, प्रेम कुमार, नंद किशोर यादव, डॉ सीपी ठाकुर, अश्विनी चौबे, सभी जिलों के जिलाध्यक्ष, सभी मोरचा के प्रभारी सहित करीब पांच लोग शामिल होंगे.
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा 21 तारीख को शराबबंदी को लेकर आयोजित की गयी मानव शृंखला कार्यक्रम में बीजेपी के नेता सीवान में भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि बीजेपी के कारण ही मुख्यमंत्री ने पूर्ण शराबबंदी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि हम लोग शराबबंदी के पक्षधर हैं, लेकिन इसको लेकर सरकार ने जो तालीबानी कानून बनाया है.
उसका हम विरोध करते हैं. मौके पर बिहार विधान सभा के मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष प्रो. अभिमन्यु कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद मनोज कुमार सिंह, विधायक व्यासदेव प्रसाद, पूर्व विधायक रामायण मांझी, संजय पांडेय, विकास कुमार यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें