21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा-अर्चना कर नये साल का किया स्वागत

हर्ष. खुली धूप में नववर्ष के आगमन पर दिखा उत्साह, बच्चों ने की जम कर मस्ती सीवान : कड़ाके की ठंड के बावजूद नये साल के स्वागत का उत्साह हर जगह देखने को मिला. इसके साथ ही दोपहर का वक्त आते ही खिली धूप ने लोगों के जश्न व उमंग को और रोमांचकारी बना दिया. […]

हर्ष. खुली धूप में नववर्ष के आगमन पर दिखा उत्साह, बच्चों ने की जम कर मस्ती

सीवान : कड़ाके की ठंड के बावजूद नये साल के स्वागत का उत्साह हर जगह देखने को मिला. इसके साथ ही दोपहर का वक्त आते ही खिली धूप ने लोगों के जश्न व उमंग को और रोमांचकारी बना दिया.
अंगरेजी कैलेंडर के मुताबिक रात 12 बजते ही लोगों ने हृदय से नववर्ष का स्वागत किया. ठंड के बीच अर्धरात्रि की वीरानगी को पटाखों के गूंज ने चीरते हुए माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसके साथ ही शुरू हुआ नये वर्ष के स्वागत का जश्न. दिन के उजाले होने से लेकर शाम ढलने तक जारी रहा जश्न का दौर. ऐसे नजारे शहर के विभिन्न मोहल्लों के अलावा कस्बों में भी दिखा. लोगों ने मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना की. वहीं, सुख व समृद्धि की कामना के साथ नये साल का जश्न मनाया.
सोशल मीडिया पर चला बधाइयों का दौर
नववर्ष के स्वागत के साथ ही एक-दूसरे को बधाई देने की परंपरा का माध्यम सोशल मीडिया रहा. व्हाट्सएप व फेसबुक से बधाई देने का क्रम चलता रहा. इसमें आकर्षक वीडियो के माध्यम से बधाई देने का ट्रेंड इस बार अधिक दिखा. अपने संदेशों के माध्यम से लोगों ने गुजरे वर्ष के अनुभवों व उपलब्धियों को जहां शेयर किया, वहीं नये वर्ष के संकल्प को व्यक्त करते बेहतर भविष्य की कामना की. इसमें साहित्यकारों व बुद्धिजीवियों की नववर्ष से संबंधित प्रेरक कविताएं चर्चा में रहीं. संदेश भेजने के बदलते ट्रेंड ने मोबाइल से मैसेज भेजने की प्रक्रिया को पीछे धकेल दिया.
यादगार पल बनाने के लिए करते हैं पौधारोपण
नये वर्ष के उत्साह के बीच ऐसे भी लोग हैं, जिन्हें पर्यावरण संरक्षण की चिंता भी जेहन में रहती है. जीरादेई प्रखंड के छितनपुर गांव के लोगों के द्वारा प्रत्येक वर्ष नये वर्ष के आगमन पर पौधे लगाये जाते हैं. परंपरा के अनुसार, गांव के छोटे बच्चों से पौधे लगाने का कार्य किया जाता है. गांव के परमा सिंह कहते हैं कि तीन वर्ष पूर्व यह परंपरा शुरू हुई. बच्चों से पौधे लगाने से इनके बीच पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा पैदा होगी.
ठंड पर लोगों का उत्साह पड़ा भारी, पटाखे छोड़ लोगों ने दी नये साल को सलामी
पिकनिक का लोगों ने उठाया लुत्फ
नये साल के स्वागत के क्रम में पिकनिक मनाने के लिए जिले के कई प्रमुख स्थानों पर लोगों की भीड़ रही. शहर के सूता फैक्टरी कैंपस, राजेंद्र स्टेडियम के अलावा बड़हरिया स्थित यमुना गढ़, पचरुखी के चीनी मिल कैंपस, जीरादेई के राजेंद्र पार्क, दरौली के सरयू घाट, महाराजगंज के भीखाबांध के अलावा अन्य स्थानों पर पिकनिक मनानेवालों की भीड़ लोगों की लगी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें