महाराजगंज/दरौंदा : दो दिन पूर्व झारखंड के गोड्डा जिले के राजमोहल कोल परियोजना में खदान हादसे में सीवान के दो परिवार तबाह हो गये हैं. जिले के दोनों मृतकों के शव सड़क मार्ग से गांव लाया गया. महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी निवासी नरेश यादव के 45 वर्षीय पुत्र राजेंद्र यादव की मौत की खबर आने के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. माता मालती देवी व पत्नी उमरावती देवी का रो- रोकर बुरा हाल है. गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
युवक के असामयिक मौत पर सभी की आंखों से आंसू छलक रहे हैं. मृतक युवक के दो छोटे- छोटे मासूम बच्चे हैं. पटेढ़ा पंचायत के मुखिया उमेश शाही ने बताया कि राजेंद्र यादव झारखंड के लाल मटियानी के कोइलरी में काम करता था. घर का एक मात्र कमाऊ सदस्य था. शेष दो भाई, माता- पिता व पत्नी समेत दो मासूम बच्चों का खर्च अब कैसे चलेगा, यह सोच कर लोगों का बुरा हाल है. दरौंदा थाने के जलालपुर के बथानी टोले के एक युवक की भी हादसे में मौत हुई है.
मृतक गांव के ददन यादव का 30 वर्षीय पुत्र हरिकिशोर यादव है, जो वहां मजदूरी का काम करता था. गुरुवार की रात के हादसे की सूचना शनिवार की अहले सुबह लोगों को मिली. ददन की मौत के बाद से घर में मातम फैला हुआ है. परिजनों के मुताबिक शव पोस्टमार्टम के बाद बथानी टोले के लिए सड़क मार्ग से रवाना हो गया है.