9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए जुटे सभी लोग, सजने लगे मंदिर, सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम

कहीं डीजे का है प्रोग्राम, तो कहीं होंगे रंगारंग कार्यक्रम सीवान : नये साल का जश्न सिर्फ होटलों और पिकनिक स्पॉट पर ही नहीं होगा, बल्कि गांव व मोहल्लों में भी कई स्थानों पर आयोजन होंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. कहीं डीजे का प्रोग्राम है, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं […]

कहीं डीजे का है प्रोग्राम, तो कहीं होंगे रंगारंग कार्यक्रम
सीवान : नये साल का जश्न सिर्फ होटलों और पिकनिक स्पॉट पर ही नहीं होगा, बल्कि गांव व मोहल्लों में भी कई स्थानों पर आयोजन होंगे. इसको लेकर तैयारियां चल रही हैं. कहीं डीजे का प्रोग्राम है, तो कहीं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. वहीं लोग नये साल को सेलिब्रेट करने के लिए बाहर जाने का भी कार्यक्रम बना रहे हैं. लेकिन, बहुत दूर जाने की भी जरूरत नहीं है.
जिले में भी कई पिकनिक स्पॉट हैं, जहां हर कोई इंज्वाय कर सकता है. 2016 वर्ष के समाप्त होने में महज एक दिन ही शेष रह गया है. ऐसे में नये वर्ष 2017 के आगमन का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. वर्ष का प्रथम दिन ऐतिहासिक व यादगार हो इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. गांव से लेकर शहर तक के लोगों में नये वर्ष के आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
खास कर छोटे-छोटे बच्चों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है.
जिले में प्रमुख पिकनिक वाले स्थलों में साफ-सफाई का कार्य लगभग अंतिम चरण में चल रहा है. पिकनिक स्थलों को दुल्हन की तरह सजाने का कार्य भी अंतिम चरण में है. नववर्ष के पहले दिन मेहमानों की खातिरदारी में कोई कसर न हो इसका पूरा ख्याल पिकनिक स्थलों में रखा गया है. मालूम हो कि वर्ष के पहले दिन शहर के प्रसिद्ध कचहरी दुर्गा में मंदिर में हजारों लोग पहुंच कर पूजा-अर्चना कर पूरे वर्ष सुख-शांति की कामना करते हैं. इस मौके पर ऐतिहासिक मंदिर का नजारा देख कर आनेवाले मेहमान भाव-विभोर हो उठते हैं. नववर्ष के पहले दिन अहले सुबह से यहां लोगों का आना शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक जारी रहता है. इसके अलवा मेहदार मंदिर, सोहगरा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर भी लोग पूजा-अर्चना करते हैं. वहीं, भीड़, होटल और रेस्तरां से दूर शहर के युवाओं की टोली जिले में घूम-घूम कर पिकनिक स्पॉट ढूंढ़ने उसे चिह्नित करने में लगे हैं. इसमें मेहदार मंदिर, सोहगरा मंदिर, यमुनागढ़, सरयू नदी के दियारा क्षेत्र सहित राजेंद्र बाबू का गांव शामिल है. युवाओं में बेफिक्र सेलिब्रेशन ओर खुले में जश्न का जुनून उन्हें इन तरफ अपने-अपने मनोनुकूल पिकनिक स्पॉट की तरफ ले जा रहा है.
फूलों की मांग भी बढ़ी : नववर्ष के स्वागत के लिए आयोजन हो और फूलों की सजावट न हो, ऐसा नहीं हो सकता. नववर्ष के स्वागत को लेकर फूलों का बाजार भी गर्म है. बल्कि इस वर्ष फूलों के बाजार में गेंदा को पीछे छोड़ चंद्रबली, बेवी, गुलाब, रजनीगंधा, गेडीलक जैसे महंगे फूलों की डिमांड अधिक है. फूल दुकानदार राजेश कुमार की मानें, तो बढ़ते डिमांड को देख कोलकाता में आॅर्डर भी है. महेश बताते हैं कि इस वर्ष नववर्ष में लोग फूलों के साथ उपहार देंगे. वे बताते हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष बुके का आॅर्डर भी सर्वाधिक है.
महेंद्रनाथ धाम व यमुनागढ़ में उमड़ती है लोगों की भीड़
जिले का प्रसिद्ध मंदिर महेंद्रनाथ धाम व यमुनागढ़ में लोगों की भारी भीड़ पिकनिक मनाने के लिए जुटती है. यहां पहुंचनेवाले हजारों लोग पहले भोलेनाथ व दुर्गा माता की पूजा-अर्चना कर पूरे दिन कई अद्भुत छटा को देख कर अपने परिवार के साथ इसका लुत्फ उठाते हैं.
मेहदार में सिर्फ सीवान ही नहीं, वरन आसपास खास कर यूपी से बड़ी संख्या में लोग यहां वर्ष के पहले दिन पहुंचते हैं. इसके अलावा बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित सोहगारधाम में भी लोगों की भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर सभी मंदिरों को सजाने की भी प्रकिया चल रही है. मंदिर प्रबंधन भी इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में कर रहा है. नगर के कचहरी मंदिर, रजिस्टरी कचहरी स्थित काली मंदिर, गांधी मैदान स्थित बुढ़िया माई मंदिर, महादेवा रोड स्थित शिवमंदिर, फतेहपुर स्थित दुर्गा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर लोगों की भीड़ पहुंचेगी और लोग पूजा-अर्चना करेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें