14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये वर्ष को लेकर बाजार में रही चहल-पहल

तैयारी. सजने लगा फूलों का बाजार, प्रमुख होटलों व रेस्टोंरेंट में हो रही तैयारी डायरी, पेन व कॉस्मेटिक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खूब हो रही बिक्री यूपी के पिकनिक स्पॉट की तरफ नजर कर रहे हैं लोग सीवान : अब दो दिन बाद नये साल में हर कोई प्रवेश कर जायेगा. इसको लेकर बाजार […]

तैयारी. सजने लगा फूलों का बाजार, प्रमुख होटलों व रेस्टोंरेंट में हो रही तैयारी
डायरी, पेन व कॉस्मेटिक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम की खूब हो रही बिक्री
यूपी के पिकनिक स्पॉट की तरफ नजर कर रहे हैं लोग
सीवान : अब दो दिन बाद नये साल में हर कोई प्रवेश कर जायेगा. इसको लेकर बाजार में चारों तरफ चहर पहल दिखाई देने लगी है. लोग बाजार में पहुंच कर नये साल की स्वागत के लिए हर तरह के सामान की खरीदारी कर रहे हैं. नये वर्ष को लेकर फूलों का बाजार सजने लगा है, जहां एक से बढ़ कर एक फूल मंगाया गया है.
इसके लिए कारोबारियों ने कोलकाता व बनारस आॅर्डर भी दे दिया है. वहीं अभी से ही शहर के प्रमुख होटल व रेस्टोंरेंट को सजाया जा रहा है. हरेक जगह एक से एक व्यंजन पेश कर अभी से ही नये साल के दिन के लिए ग्राहकों को लुभाने का प्रयास चल रहा है. साथ ही अभी से कई जगह ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जा रही है.
गुलाब के फूल से नये वर्ष का स्वागत करेंगे लोग : नये साल की स्वागत के लिए लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नये साल का स्वागत लोग गुलाब के फूल से करने की तैयारी कर रहे हैं.
अभी से नजदीकी दुकानदार को फूल व बुके का अॉर्डर दिया जा रहा है. वहीं, फूल विक्रेता लोगों की पसंद के अनुसार बुके व बास्केट का अॉर्डर ले रहे हैं. अभी से शहर के थोक फूल वाले कोलकाता से फूल की खेप मंगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. फूल दुकानदार महेश मल्होत्रा बताते हैं कि इस बार भी गुलाब व बुके की ही अधिक मांग है. ग्राहकों से अॉर्डर लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.
गिफ्ट आइटमों की बढ़ी बिक्री
महज दो दिन बाद नया साल 2017 दस्तक देने जा रहा है. इसको लेकर शहर के बाजारों में रौनक बढ़ गयी है. इस अवसर पर अपने खास लोगों को गिफ्ट देने के लिए लोग प्लान कर दुकानों में पहुंच रहे हैं और अपनी इच्छा से गिफ्ट आइटम की खरीदारी कर रहे हैं.
लोगों को डायरी, पेन व कॉस्मेटिक से लेकर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम तक लुभा रहे हैं. पचास-सौ रुपये से लेकर हजारों के महंगे गिफ्ट लोगों के लिए सज-धज कर तैयार हैं. लोगों ने अभी से ही खरीदारी शुरू कर दी है. इस बार भी अन्य वर्षों की तरह दुकानों में नये साल की डायरी, कैलेंडर व पेन सेट की खरीदारी करने ग्राहक पहुंच रहे हैं. सबसे अधिक मांग डिजाइनर डायरियां की हो रही है. वहीं, कई तरह के कैलेंडर भी लोगों को लुभा रहे हैं.
यूपी जाकर जश्न मनाने की लोग कर रहे तैयारी
इस वर्ष लोग अब यूपी में जश्न मनाने की जाने की प्रोग्राम बना रहे हैं. यूपी से सटे इलाके लोग अभी से पिकनिक स्पॉट भी जाकर वहां चिह्नित कर रहे हैं, ताकि इस बार भी अन्य वर्ष जैसा नये वर्ष का स्वागत किया जा सके. मालूम हो कि बिहार में अप्रैल 2016 में शराबबंदी तो हो गयी है, उसके बाद से शराब की बिक्री नहीं हो रही है. इसी को देखते हुए लोग यूपी में नये वर्ष को मनाने की तैयारी कर रहे हैं. सबसे अधिक लोग कुशीनगर व तलुकरहनी भवनी के स्थान को अपना स्पॉट चुन रहे हैं.
आपस में भाईचारा एवं समाज में सद्भावना कायम करने के लिए पूरी ऊर्जा के साथ काम करने का संकल्प लेंगे. लोग नयी ऊर्जा के साथ काम करें एवं समाज में खुशहाली लाये.
डॉ अनुपम आदित्य, फतेहपुर सीवान
नये वर्ष 2017 के स्वागत की तैयारी में हम सभी जुट गये हैं. हमारा प्रयास है कि नये साल का स्वागत अपने दोस्तों व परिजनों के बीच करूं. इसका अलग ही अानंद रहता है.
रितेश कुमार बबलू, सीवान
नये साल के पहले दिन अपने दोस्तों के साथ जम कर खुशियां मनाऊंगा और नये वर्ष का स्वागत करूंगा. इसकी शुरुआत पूजा-अर्चना के साथ करूंगा.
मुकेश सिंह, छितनपुर सीवान
नये साल को लेकर अभी से ही मैं फूल का अॉर्डर दे चुका हूं. आनेवाला वर्ष 2017 सभी के लिए उन्नति व प्रगति लेकर आये. यही मेरी कामना है.
ओम सिंह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें