Advertisement
72 सौ बोतल अंगरेजी शराब की गयी बरामद
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंगरेजी शराब से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है. विदित हो कि गुरुवार की रात में एएसआइ बागेश्वरी नाथ तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर […]
बड़हरिया. थाना क्षेत्र के रसूलपुर बाजार में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में अंगरेजी शराब से भरे एक पिकअप वैन को जब्त किया है. इसकी कीमत लाखों में बतायी जा रही है.
विदित हो कि गुरुवार की रात में एएसआइ बागेश्वरी नाथ तिवारी को गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश से पिकअप वैन से भारी मात्रा में इंगलिश शराब आ रही है. थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस उस इलाके में छिप गयी. गुरुवार की रात में करीब एक बजे केले से लदा हुआ एक पिकअप वैन आकर रसूलपुर बाजार में खड़ा हो गया.
जैसे ही पुलिस ने पिकअप का पीछा किया, चालक व अन्य कुहासे का लाभ उठा कर पिकअप छोड़ कर भाग गये. पुलिस ने पिकअप खोल कर देखा तो उसमें 145 कार्टन अंगरेजी शराब थी, जो उत्तर प्रदेश के गोखपुर से खपाने के लिए लायी गयी थी. पुलिस ने 180 एमएल के 7200 बोतल शराब व यूपी नंबर वाहन को अपने कब्जे में ले लिया है. थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि पुलिस इस पर काम करने में जुटी है कि आखिर यह शराब किसके द्वारा मंगायी गयी है, और कौन-कौन लोग इस अवैध शराब के कारोबार में शामिल हैं. बहरहाल पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है.
विलंब से चल रही हैं ट्रेनें
घने कोहरे का प्रकोप लगातार होने के कारण छपरा-सीवान-गोरखपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित है. शुक्रवार को अप 11123 बरौनी-ग्वालियर 13 घंटा और डाउन 11124 ग्वालियर बरौनी 12 घंटे विलंब से सीवान पहुंची. इनके अलावा 15210 जनसेवा एक्सप्रेस 10 घंटे, 55020 सवारी गाड़ी 04 घंटे, 13020 बाघ एक्सप्रेस एक घंटा,12566 बिहार संपर्क क्रांति एक घंटा, 13019 बाघ एक्सप्रेस 03 घंटे, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 03 घंटे, 19710 कविगुरु एक्सप्रेस 02 घंटे, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से सीवान जंकशन पहुंची. घने कोहरे के कारण ट्रेनों का परिचालन फॉग डिवाइस के सहारे किया जा रहा है.
लेकिन कोहरे इतने घने पड़ रहे हैं कि फॉग डिवाइस भी काम नहीं कर रहा है. इधर, कड़ाके की ठंड व घने कोहरे को लेकर रेल लाइनों की पैट्रोलिंग कर जांच करायी जा रही है. दिन में धूप व रात में कुहासे व ठंड के कारण रेल लाइनों के टूट जाने की शिकायत मिलती है. रेल लाइन की सुरक्षा के लिए ही रेल द्वारा लाइनों की पैट्रोलिंग कर जांच करायी जा रही है. सर्द हवाओं के बीच रेल यात्री सीवान जंकशन पर अपनी ट्रेनों के आने का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement