Advertisement
पांच थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में शराब बरामद
सीवान : शराबबंदी के बाद भी यूपी से शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पुलिस ने विभिन्न पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब सहित तस्करों को गिरफ्तार किया. हमारे जीरादेई संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जीरादेई रेलवे स्टेशन के समीप से देर रात शराब के साथ चार लोगों को […]
सीवान : शराबबंदी के बाद भी यूपी से शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. रविवार को पुलिस ने विभिन्न पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर शराब सहित तस्करों को गिरफ्तार किया. हमारे जीरादेई संवाददाता के अनुसार पुलिस ने जीरादेई रेलवे स्टेशन के समीप से देर रात शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्टेशन के पास अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है.
सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की और मौके से बीस बोतल शराब के साथ चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया की गिरफ्तार तस्कर मुफस्सिल थाने के विन्दुसार गांव के परमा राम, यूपी के बनकटा के प्रभाकर सिंह तथा जीरादेई थाने के ठेपहा गांव के संजय सिंह व शिव कुमार सिंह हैं. इन तस्करों को जेल भेज दिया गया.
हमारे गुठनी संवाददाता के अनुसार छापेमारी में 794 बोतल शराब बरामद की गयी. गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर वाहन जांच के दौरान यूपी की तरफ से आ रही बोलेरो को रोकना चाहा, तो भागने लगा. थानाध्यक्ष मो. अकबर ने बताया कि बोलेरो खड़ा कर धंधेबाज सह चालक भागने में सफल रहा. बरामद बोलेरो संख्या बीआर 01 टी 0069 को सर्च किया, तो 794 बोतल यूपी निर्मित शराब बरामद की गयी. इसमे 680 बुलेट नं 1 देशी व 114 बोतल विदेशी रॉयल स्टैग था. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद बोलेरो तथा शराब की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. वाहन मालिक की छानबीन की जा रही है.
हमारे आंदर संवाददाता के अनुसार असांव थाने के तीयर गांव के वकील साह के पास से पुलिस पांच लीटर शराब बरामद की है. इस मामले में सहायक अवर निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद ने मुकदमा दर्ज कराया है. आंदर थाने के भंवराजपुर स्थित हाइस्कूल के समीप से दो लोगों को 16 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. आरोपितों में गुठनी थाने के लक्ष्मीपुर निवासी मनोज मिश्र और आंदर थाने के भंवराजपुर निवासी उमेश यादव हैं. आंदर थाना क्षेत्र में ही भंवराजपुर से पुलिस दो लोगों को एक-एक बोतल अंगरेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त माहपुर गांव के एजाज अहमद व अखिलेश राम हैं. पुलिस सहायक अवर निरीक्षक अरुण कुमार सिंह के बयान पर दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
हमारे सिसवन संवाददाता के अनुसार चैनपुर ओपी थाने के चैनपुर बाजार से पुलिस दो बोतल शराब के साथ तीन लोगों को पुलिस गिरफ्तार किया है. आरोपितों में चैनपुर निवासी राजू यादव, अमित कुमार व अनवर हुसैन शामिल हैं. हुसैनगंज संवाददाता के अनुसार हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सुरहरी बाजार में डेयरी की दुकान से दो लीटर शराब पुलिस ने बरामद की है. गिरफ्तार अभियुक्त तेलकथु गांव का गौतम यादव है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement