नया विद्युत कनेक्शन देने में आनाकानी
Advertisement
कार्यालय में लोगाें ने की तालाबंदी
नया विद्युत कनेक्शन देने में आनाकानी बुधवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन करते लोग. महाराजगंज : शहर के बिजली कार्यालय पर बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखड के लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण बिजली विभाग के कर्मी कार्यालय छोड़ इधर-उधर चले गये. लोगों ने विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी […]
बुधवार को तालाबंदी कर प्रदर्शन करते लोग.
महाराजगंज : शहर के बिजली कार्यालय पर बुधवार को महाराजगंज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न प्रखड के लोगों ने जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण बिजली विभाग के कर्मी कार्यालय छोड़ इधर-उधर चले गये. लोगों ने विभाग के खिलाफ जम कर नारेबाजी करते हुए कार्यालय में ताला बंद कर दिया. लोगों का कहना था कि विभाग के कर्मचारी नया कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहे है और महीनों उन्हें कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. कनेक्शन के लिए नाजायज रुपये भी मांगे जा रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने बताया कि कनेक्शन देने के लिए कर्मचारी 12 सौ रुपये की मांग कर रहे हैं. नहीं देने पर कार्यालय बंद कर चले गये.
इस संबंध में अ़फराद गांव निवासी विनोद कुमार, जामो निवासी मनु शर्मा, संजय कुमार आदि ने आरोप लगाया कि कनेक्शन देने के लिए 12 सौ रुपये की मांग की जा रही है. बसंतपुर निवासी चंदन कुमार यादव, राम विचार प्रसाद, भगवानपुर निवासी सतेंद्र तिवारी, मनु कुमार मिश्रा, दरौंदा निवासी राजेश कुमार आदि ने बताया कि विभाग कर्मी नये कनेक्शन देने में आनाकानी कर रहे हैं. उन्हें कनेक्शन के लिए ऑफिस का चक्कर लगाना पड़ रहा है, विभाग के कर्मचारियों से आजिज आकर उन्हें तालाबंदी करनी पड़ी है. इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ साजिद हुसैन ने बताया कि लोगों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement