खुशी . सोमवार की शाम में स्वाइप मशीन से तीनों काउंट जोड़े गये
Advertisement
अब डेबिट व क्रेडिट कार्ड से लें टिकट
खुशी . सोमवार की शाम में स्वाइप मशीन से तीनों काउंट जोड़े गये रेलयात्रियों को मिली सुविधा, कैशलेस हुआ सीवान जंकशन का रेल आरक्षण टिकट काउंटर सीवान : नोटबंदी में कैश की समस्याओं से जूझ रहे रेल यात्रियों को सोमवार को रेलवे द्वारा बड़ी राहत दी गयी. सीवान जंकशन के तीनों आरक्षण टिकट काउंटरों को […]
रेलयात्रियों को मिली सुविधा, कैशलेस हुआ सीवान जंकशन का रेल आरक्षण टिकट काउंटर
सीवान : नोटबंदी में कैश की समस्याओं से जूझ रहे रेल यात्रियों को सोमवार को रेलवे द्वारा बड़ी राहत दी गयी. सीवान जंकशन के तीनों आरक्षण टिकट काउंटरों को स्वाइप मशीन से सोमवार की शाम करीब चार बजे जोड़ दिया गया.रेल यात्री अब कैश नहीं रहने पर डेविट व क्रेडिट कार्ड से अपना आरक्षण टिकट ले सकते है.पूर्वोत्तर रेलवे के सीवान व छपरा आरक्षण टिकट काउंटरों पर रेल ने पहली बार स्वाइप मशीनों को लगाया है. आरक्षण टिकट काउंटरों पर स्वाइप मशीनों के लग जाने के बाद जहां रेल यात्रियों को कैश की समस्या से छुटकारा मिल गया, वहीं दूसरी तरफ रेल कर्मचारियों को छुट्टे पैसों की कमी से भी राहत मिलेगी.
दूसरे चरण में रेल की योजना है कि कुछ साधारण टिकट काउंटरों को भी कैशलेस बनाया जाये, ताकि जो यात्री लंबी दूरी की मोटी रकम वाले टिकट डेबिट कार्ड से लेना चाहें, तो उन्हें कैशलेस की सुविधा दी जा सके. आरक्षण टिकट काउंटरों को कैशलेस बनाये जाने का जहां रेल यात्रियों ने स्वागत किया है, वहीं आरक्षण टिकट के बिचौलियों के बीच खलबली मची है. उनको लग रहा है कि रेलवे जल्द ही आरक्षण टिकट काउंटरों को पूर्ण रूप से कैशलेस बना देगी. वाराणसी मंडल के सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि छपरा जंकशन पर चार तथा सीवान जंक्शन के तीन पीआरएस काउंटरों पर सोमवार को स्वाइप मशीनें लगायी गयी हैं.
स्वाइप मशीन से जुड़ने के बाद कार्ड से टिकट देते कर्मचारी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement