सीवान : सीवान-गोपालगंज मुख्य मार्ग पर मुफसिल थाना क्षेत्र के विदूरती हाता के समीप पुलिस लाइन के सामने से उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक दुकान से यूपी निर्मित देशी शराब बरामद किया. इस दौरान दुकान दार भागने में सफल रहा. उत्पाद विभाग ने वहां से 65 बोतल देशी शराब बरामद किया है. इस मामले में संजय कुमार राम पर विभाग मामला दर्ज करेगा.
यह छापेामरी मुफसिल थाना से कुछ ही दूरी पर ही चल रहा था. यह छापेमारी दरोगा संतोष कुमार पाठक के नेतृत्व में हुई. इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा. टीम ने पहुंच कर दुकान का ताला तोड़ कर शराब बरामद किया. कारोबारी का पता लगाने में विभाग जुटा है. समीप में ही पुलिस लाइन व थाना है. वहीं पर काफी दिन से पूर्ण शराब बंदी लागू होने के बाद बिक्री हो रही थी. दुकान के सामने एक प्राथमिक विद्यालय भी चल रहा है.