स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा में रेल यात्री.
Advertisement
ट्रेनों के विलंब चलने से यात्री हुए परेशान
स्टेशन पर ट्रेनों की प्रतीक्षा में रेल यात्री. सीवान : सोमवार को दूसरे दिन घने कुहासों के कारण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि रेल के अधिकारियों को कहना है कि कुहासो के अलावे लखनऊ व कानुपर के बीच कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग बदले जाने […]
सीवान : सोमवार को दूसरे दिन घने कुहासों के कारण ट्रेनों के विलंब से चलने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. हालांकि रेल के अधिकारियों को कहना है कि कुहासो के अलावे लखनऊ व कानुपर के बीच कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के मार्ग बदले जाने व हाजीपुर में हो रहे इंटर लाॅकिंग से ट्रेनें विलंब से चल रही है. कारण जो भी हो. घने कुहासों व सर्द हवाओं के कारण रेल यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेनों के इंतजार करने में परेशानी हो रही है. सोमवार को दिल्ली जानेवाली 12553 अप वैशाली सुपर फास्ट चार घंटे, पाटलिपुत्र से लखनऊ जानेवाली सुपर फॉस्ट एक घंटा, 15209 जनसेवा एक्सप्रेस दो घंटे,
14673 शहीद एक्सप्रेस साढ़े पांच घंटे, 12203 गरीब रथ एक घंटे, न्यूजलपाई से उदयपुर जाने वाली 19602 ट्रेन चार घंटे, दिल्ली से आनेवाली डाउन शहीद एक्सप्रेस 14674 ट्रेन चार घंटे व आनंद बिहार से डिब्रूगढ़ को जानेवाली 82536 सुविधा ट्रेन पांच घंटे बिलंब से चल रही थी. स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि घने कुहासे के अलावे लखनउ व कानपुर के बीच कई ट्रेनों के मार्ग बदले जाने व हाजीपुर में हो रहे इंटर लाॅकिंग के कारण भी ट्रेनों के विलंब से चलने का कारण हो सकता है. उन्होंने बताया कि कंट्रोल द्वारा ट्रेनों से विलंब से चलने का कारण नहीं बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement