14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में संयुक्त संघर्ष मोरचा देगा महाधरना

30 नवंबर को है कार्यक्रम, पटना चलने का किया अाह्वान सीवान : क्रवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचे की बैठक नगर के दारोगा राय महाविद्यालय कैंपस में हुई. इसमें अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने भाग लिया. इसमें 30 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग थाने के सामने आयोजित होनेवाले महाधरना को लेकर चर्चा की गयी […]

30 नवंबर को है कार्यक्रम, पटना चलने का किया अाह्वान
सीवान : क्रवार को वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचे की बैठक नगर के दारोगा राय महाविद्यालय कैंपस में हुई. इसमें अध्यक्ष प्रो. जयराम यादव ने भाग लिया. इसमें 30 नवंबर को पटना के गर्दनीबाग थाने के सामने आयोजित होनेवाले महाधरना को लेकर चर्चा की गयी और अधिक-से-अधिक संख्या में पटना चलने के अाह्वान किया गया. इस दौरान अध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि हमलोगों का मांग है कि सरकार पांच वर्ष के बकाये अनुदान शीघ्र भुगतान करें.
साथ ही इंटरमीडिएट में कार्यरत सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों को वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएं. महाविद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मियों की सेवा नियमित किया जाये. सेवा शर्त का निर्धारण एवं कार्यरत सभी शिक्षकों-शिक्षकेतर कर्मचारियों की सेवा शीघ्र स्थायी की जाये. सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष की जाये सहित अन्य मांगें शामिल हैं. बार-बार आंदोलन करने के बाद भी आज तक सरकार ने अनुदान नहीं दिया. छठ, दीपावली जैसे पर्वों में भी सरकार ने राशि नहीं दी. इससे हम सभी भुखमरी के कगार पर आ गये हैं.
पटना में महाधरना का
आयोजन अध्यक्ष राम विनेश्वर सिंह, महासचिव जयनारायण सिंह मधु के नेतृत्व में होगा. मौके पर प्रो. पारसनाथ यादव, प्रो. अभिमन्यु सिंह, असलम मियां, अभिनंदन नाथ त्रिपाठी, विनय कुमार प्रसाद, श्रीनिवास यादव, डाॅ
असरार अहमद, डाॅ विंदा राय, रामेश्वर यादव, विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार प्रसाद, दयाशंकर तिवारी, मदन सिंह, मधुसूदन सिंह, रामदेव यादव,
बलिंद्र यादव, सत्यदेव चौधरी, उमाशंकर यादव, दीनबंधु यादव, सत्यनारायण ठाकुर, मनीष वर्मा उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें