10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलास्तरीय युवा उत्सव में दिखेगी लोक संस्कृति

सीवान : गामी 30 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से स्थानीय टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जायेगा. समारोह के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं. इसमें रंजन कुमार चौहान, वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा व वरीय प्रभारी के रूप में राजकुमार, उपविकास आयुक्त को नामित किया […]

सीवान : गामी 30 नवंबर को सुबह साढ़े नौ बजे से स्थानीय टाउन हॉल में जिला स्तरीय युवा उत्सव मनाया जायेगा. समारोह के सफल आयोजन के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किये गये हैं.
इसमें रंजन कुमार चौहान, वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी, जिला सामान्य शाखा व वरीय प्रभारी के रूप में राजकुमार, उपविकास आयुक्त को नामित किया गया है. जिला स्तरीय युवा उत्सव में समूह गायन (संगत कलाकार सहित 10 कलाकार), समूह लोग नृत्य (संगत कलाकार सहित 20 कलाकार), एकांकी नाटक (अधिकतम 12 कलाकार), शास्त्रीय नृत्य (संगत कलाकार सहित 05 कलाकार), शास्त्रीय गायन (एकल, संगत कलाकार सहित 03 कलाकार), शास्त्र वादन (एकल), सितार, गिटार, तबला, बांसुरी, वीणा, मृदंगम (पखावज नहीं), हारमोनियम वादन (सुगम)- एकल एवं वक्तृता (हिंदी या अंगरेजी) – एकल होगी. जिला स्तरीय युवा उत्सव में उक्त सभी कला में भाग लेनेवाले प्रतिभागियों की उम्र 15-35 वर्ष के बीच निर्धारित की गयी है. यह जानकारी देते हुए डीपीआरओ दिनेश कुमार ने बताया कि युवा उत्सव का आयोजन कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार द्वारा दी गयी गाइड लाइन व अनुदेश के अनुसार होगा. प्रतिभागियों को विहित प्रपत्र में एक दिन पूर्व 29 नवंबर तक आवेदन करना होगा.
निर्णायक मंडल का हुआ गठन: आवेदन करने के उपरांत आवेदनकर्ता प्राप्ति रसीद के साथ निबंधन संख्या लेंगे, ताकि उत्सव में भाग लेने के समय कोई असुविधा नहीं हो. विहित प्रपत्र में आवेदन नहीं करनेवाले प्रतिभागी को समारोह में सम्मिलित नहीं किया जायेगा. सभी विधाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये,द्वितीय स्थान प्राप्त करनेवाले प्रतिभागी को आठ सौ रूपये व तृतीय स्थान प्राप्त करनेवाले को पांच सौ रूपये प्रोत्साहन राशि के रूप में एवं प्रशस्ती पत्र प्रदान किया जाएगा.सभी विधाओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर चयन करने के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया गया है.
इसमें राजकुमार, डीपीओ, एसएसए, श्रीनिवास, उप निर्वाचन पदाधिकारी, अनीषा सिंह, वरीय उपसमाहर्ता, रामजी प्रसाद, सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम व मेधावी, वरीय उप समाहर्ता हैं. निर्णायक मंडली में निर्णय लेने के लिए तीन सदस्य रहेंगे. टाउन हॉल में आवश्यक प्रकाश, ध्वनि विस्तारक यंत्र, टेबुल, कुरसी, कार्यक्रम की विडियोग्राफी इत्यादि आवश्यक व्यवस्था वरीय उपसमाहर्ता प्रभारी, जिला नजारत शाखा करेंगे. टाउन हॉल व उसके आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद करेंगे. कार्यक्रम स्थल पर विधि-व्यवस्था संधारण के लिए पुलिस पदाधिकारी के साथ 1-4 का सशस्त्र बल के साथ एक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इसके लिए एसडीओ सदर व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को निर्देशित दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें