21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रिजर्व बैंक से नहीं आये नोट

अधिकतर बैंक भुगतान के लिए जमाकर्ताओं का कर रहे इंतजार कई बैंकों की एटीएम बंद होने से हर दिन निराश हो रहे ग्राहक सीवान : नोटबंदी के डेढ़ सप्ताह बाद भी जिले के बैंक व एटीएम का सुचारु रूप से संचालन नहीं शुरू हो सका है. पिछले एक सप्ताह से जिले में रिजर्व बैंक द्वारा […]

अधिकतर बैंक भुगतान के लिए जमाकर्ताओं का कर रहे इंतजार
कई बैंकों की एटीएम बंद होने से हर दिन निराश हो रहे ग्राहक
सीवान : नोटबंदी के डेढ़ सप्ताह बाद भी जिले के बैंक व एटीएम का सुचारु रूप से संचालन नहीं शुरू हो सका है. पिछले एक सप्ताह से जिले में रिजर्व बैंक द्वारा बैंकों को नये नोट नहीं भेजे गये हैं.
इस कारण अधिकतर बैंकों का खजाना खाली हो गया है. ऐसे में इन बैंकों द्वारा हर दिन धन जमा करनेवाले ग्राहकों का इंतजार किया जा रहा है. इनके द्वारा जमा करायी गयी राशि से ही भुगतान संभव हो पा रहा है. गुरुवार की रात सरकार ने कहा कि अब बैंकों से पैसों को बदला नहीं जायेगा. इसके बाद शुक्रवार को अन्य दिनों की तरह भीड़ नहीं देखी गयी. सभी बैंक सुनसान लग रहे थे. केवल लोग जमा व निकासी के लिए लाइन में लगे हुए थे. साथ ही कई बैंकों की एटीएम बंद होने से ग्राहकों को निराश होना पड़ रहा है. लग रहा है कि अब लोगों को कतार में लगने से राहत मिल सकेगी. लोग शादी के लिए पैसे की निकासी के लिए बैंकों के चक्कर लगाते नजर आये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें