10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोट जमा करानेवालों पर है नजर

छानबीन . जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं बैंक महाराजगंज : बैंकों में जमा हो रहे हजार व पांच सौ के हर नोट की निगरानी हो रही है. आप भले ही डिपॉजिट स्लिप भर कर बैंकों में ऑफ लाइन पैसा जमा कर रहे हैं, लेकिन बैंक हर डिपॉज़िट का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर रहा है. बैंकों […]

छानबीन . जानकारियां एकत्रित कर रहे हैं बैंक

महाराजगंज : बैंकों में जमा हो रहे हजार व पांच सौ के हर नोट की निगरानी हो रही है. आप भले ही डिपॉजिट स्लिप भर कर बैंकों में ऑफ लाइन पैसा जमा कर रहे हैं, लेकिन बैंक हर डिपॉज़िट का ऑनलाइन डाटाबेस तैयार कर रहा है. बैंकों में जमा होनेवाले हर डिपॉज़िट स्लिप को कंप्यूटर में फीड किया जा रहा है. बैंकों में फीड हो रहे डाटा में पैसे जमा करने वाले व्यक्ति के नाम, खाता संख्या, पहचान पत्र विवरण, जमा किये गये नोटों का डिटेल भरा जा रहा है.
हो सकती है पूछताछ : बैंक और संबंधित विभाग यह जानकारी जुटा रहे हैं कि एक व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों के खाते में कितनी बार हजार व पांच सौ के नोट जमा हुए हैं. एक या दो से अधिक बार हजार व पांच सौ के नोट जमा करने पर उनसे जवाब तलब भी किया जा सकता है. जानकारों का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के पास या उसके परिवार के सदस्यों के पास हजार और पांच सौ के नोट थे या हैं, तो कायदे से एक या दो बार में उन नोटों को जमा हो जाना चाहिए. बार-बार नोट जमा होने का मतलब है नोटों को खपाने का खेल.
सॉफ्टवेयर में फीड हो रहा डाटा : बैंक सूत्रों की मानें, तो आरबीआइ के निर्देश पर बैंकों के मुख्यालयों द्वारा सभी शाखाओं में जमा होने वाले नोटों और जमाकर्ताओं से संबंधित डाटा फीड होने लगे हैं. सरकार के इस कदम से गैर तरीके से ले-दें पर रोक लगाने की काफी संभावना दिख रही है.
जनधन खाते में 50 हजार से अधिक नहीं होगा जमा : जनधन खाते में खाता खुलने के बाद लंबे समय से खाते में रुपये नहीं डालने वाले खाते में अगर 50 हजार से अधिक की राशि नोटबंदी के बाद जमा होने पर बैंक व आयकर विभाग की नजर है. काले धन वाले शातिर लोग जनधन के खातेदारों को प्रलोभन दे कर आयकर के शिकंजे से बचना चाहते हैं. ऐसे लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. बैंक ऑ़फ इंडिया के शाखा प्रबंधक अमरेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि आम जनता को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सख्त रुख अपनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें