जीरादेई : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक की शाखा में पैसा निकालने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान स्थानीय लोगों ने एक युवक की पिटायी कर दी जिससे बैंक परिसर में अफरातफरी का माहौल हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने समझ बुझा कर लोगों को शांत कराया. प्राप्त जानकारी के मुताबिक ठेपहा के फारिस बैंक शाखा में पैसा निकासी के लिए गया था .
लाइन में लगने के दौरान जीरादेई के कुछ युवकों से विवाद हो गया. युवकों ने फारिस की जमकर धुनाई कर दी. फारिस ने बताया कि स्टेट बैंक के शाखा में हम सुबह के 8 बजे से ही लाइन में खड़े थे, जीरादेई के कुछ स्थानीय लड़के जबरन लाइन में खड़े होने लगे. विरोध करने पर बुरी तरह पिटाई कर दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष संजीव कुमार निराला ने बताया कि लाइन में लगने के लिये झड़प हुई थी.
किसी ने कोई लिखित आवेदन नहीं दिया है.