Advertisement
लखनऊ-कानपुर के बीच कई ट्रेनों को िकया गया रद्द
सीवान : लखनऊ-कानपुर के बीच गंगा नदी पर बने रेल पुल की मरम्मत को लेकर रेलवे ने 11 नवंबर से अगले माह सात दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने का आदेश दिया है. अप साइड की बहुत से ट्रेनों का लखनऊ तथा डाउन साइड […]
सीवान : लखनऊ-कानपुर के बीच गंगा नदी पर बने रेल पुल की मरम्मत को लेकर रेलवे ने 11 नवंबर से अगले माह सात दिसंबर तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है और कई ट्रेनों को मार्ग बदल कर चलाने का आदेश दिया है. अप साइड की बहुत से ट्रेनों का लखनऊ तथा डाउन साइड की कई ट्रेनों को कानपुर तक ही सीमित कर दिया गया है. गंगा नदी पर बने रेल पुल की मरम्मत को लेकर रेल द्वारा किये गये इस निर्णय से रेलयात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
इन ट्रेनों को किया गया रद्द : 12419/20 गोमती एक्सप्रेस 7 दिसंबर, 15023 गारेखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस आठ नवंबर से 6 दिसंबर तक, 15024 यशवंतपुर-गारेखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से आठ दिसंबर तक, 15029 गोरखपुर-पुणे एक्सप्रेस व 15269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद जनसाधारण 10 नवंबर से एक दिसंबर तक, 15030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 12 नवंबर से तीन दिसंबर तक और 15270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर जनसाधारण 13 नवंबर से 04 दिसंबर तक रद्द हैं. इनके अलावा 19053 सूरत-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 11 से दो दिसंबर, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 13 नवंबर से चार दिसंबर तक, 19409 अहमदाबाद-गारेखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से 12 दिसंबर और 19410 गारेखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 नवंबर से चार दिसंबर तक रद्द रहेंगी.
इलाहाबाद होकर जानेवाली ट्रेनों के नाम
11015 एलटीटी-गोरखपुर कुशीनगर एक्सप्रेस नौ नवंबर से पांच दिसंबर तक, 11123 बरौनी-ग्वालियर मेल 10 नवंबर से छह दिसंबर तक, 11124 ग्वालियर-बरौनी मेल 11 नवंबर से सात दिसंबर तक, 12597/98 गोरखपुर-मुंबई जनसाधारण 15 नवंबर से छह दिसंबर तक वाराणसी-इलाहाबाद-कानपुर होकर चलेंगी. 13237/39 पटना-कोटा एक्सप्रेस, 13238/40 कोटा-पटना एक्सप्रेस, जबकि 13413/83 माल्दा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस, 13414/84 दिल्ली-माल्दा टाउन फरक्का एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर तक इलाहाबाद होकर चलेंगी. 15015 गोरखपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस 14 नवंबर से पांच दिसंबर, 15016 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस 10 नवंबर से एक दिसंबर तक, 15045/46 गोरखपुर ओखा एक्सप्रेस 13 नवंबर से चार दिसंबर तक कानपुर-इलाहाबाद-फैजाबाद-मनकापुर होकर चलेंगी. 12143/44 एलटीटी-सुलतानपुर एक्सप्रेस 13 नवंबर से पांच दिसंबर तक इलाहाबाद होकर सुलतानपुर तक आयेगी.
ये ट्रेनें मुरादाबाद होकर चलेंगी
12225/26 कैफियत एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर तक, 12555/56 गोरखधाम एक्सप्रेस 10 नवंबर से सात दिसंबर तक, 12565/66 बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 11 नवंबर से सात दिसंबर तक, 15707 आम्रपाली एक्सप्रेस 10 नवंबर से छह दिसंबर, 15708 आम्रपाली एक्सप्रेस 11 नवंबर से सात दिसंबर तक. 22411 नाहारलागून-नई दिल्ली एक्सप्रेस 15 से 29 नवंबर, 22412 नयी दिल्ली-नाहार लागून एक्सप्रेस 13 नवंबर से चार दिसंबर तक मुरादाबाद होकर चलेंगी.
मरम्मत कार्य को लेकर हुआ है परिवर्तन
लखनऊ-कानपुर के बीच मरम्मत को ले कई ट्रेनों को रद्द किया गया व कई के मार्ग बदले गये. यात्रियों को यह परेशानी आज शुक्रवार से सात दिसंबर तक रहेगी.
एचएन सिंह, सीआइटी, सीवान जंकशन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement