13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामाजिक संगठनों ने लगाया शिविर

सीवान : छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगा कर लोगों की सेवा की. नगर की दाहा नदी के समीप रेड क्राॅस सोसाइटी के द्वारा लगाये गये शिविर में चिकित्सक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, जहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रही. मौके पर सचिव रत्नेश प्रसाद […]

सीवान : छठ पर्व को लेकर शहर के विभिन्न स्थानों पर अलग-अलग सामाजिक संगठनों ने सेवा शिविर लगा कर लोगों की सेवा की. नगर की दाहा नदी के समीप रेड क्राॅस सोसाइटी के द्वारा लगाये गये शिविर में चिकित्सक सहित अन्य लोग उपस्थित रहे, जहां प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रही.
मौके पर सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, राजीव रंजन राजू, शिव नरेश सिंह, अशोक प्रसाद, सलीम सिद्दीकी पिंकू, एसरार अहमद उपस्थित रहे. राजद व जदयू के दारा भी शिविर लगाया गया था. मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष राजेश्वर चौहान, पूर्व जिलाध्यक्ष मंसूर आलम, अनवर सीवानी, राजद के रंजीत यादव, लालबाबू चौधरी, प्रमोद कुमार उपस्थित रहे. भाजपा के द्वारा भी शिविर लगाया गया, जिसमें पार्टी के विधायक व्यासदेव प्रसाद, रंजना श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार रोज, प्रमिल कुमार गोप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
नाव के साथ गोताखोर भी रहे तैनात
सरयू व दाहा नदी के तट पर बने छठ घाट पर नाव व मोटरबोट से निगरानी हो रही थी.सुरक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने नगर की दाहा नदी के पुलवा घाट केपास कंट्रोल रूम बनाया था.
साथ ही हर घाट पर पुलिस बल व मजिस्ट्रेट तैनात रहे. इसके अलावा अस्पताल द्वारा चिकित्सकों की टीम मौजूद रही. साथ ही घाट पर नाव के साथ गोताखोर भी तैनात रहे. रेड क्राॅस ने भी छठ को लेकर अपनी टीम तैनात रखी, ताकि आपदा के समय मदद की जा सके. बड़े वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी थी.वहीं गांवों में सीओ को भी निर्देश दिया गया है.
अापदा विभाग की प्रभारी पूनम कुमारी ने बताया कि नगर में एक नाव के साथ दाहा नदी में गोताखोर तैनात रहे. इसके अलावा सभी प्रखंडों में भी नाव व गोताखोर लगाया गया था. सरयू व गंडकी नदी में बोट से निगरानी भी हुई. साथ ही दरौली, सिसवन, गुठनी, रघुनाथपुर के घाटों पर विशेष नजर रखी जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें