21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुन्ना हत्याकांड में तीन गिरफ्तार

दरौंदा : थाने के रामगढ़ा गांव में 13 अगस्त की रात एलआइसी अभिकर्ता मुन्ना सिंह की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर रामगढ़ा पंचायत के मुखियापति समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने […]

दरौंदा : थाने के रामगढ़ा गांव में 13 अगस्त की रात एलआइसी अभिकर्ता मुन्ना सिंह की गोली मार कर हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार की रात छापेमारी कर रामगढ़ा पंचायत के मुखियापति समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया. उसे सोमवार को जेल भेज दिया गया.
इस संबंध में एसडीपीओ संजीत कुमार प्रभात ने बताया कि मुन्ना सिंह हत्याकांड में शामिल रामगढ़ा पंचायत की मुखिया कामिनी देवी के पति जयप्रकाश सिंह, रामगढ़ा पैक्स अध्यक्ष तेज बहादुर सिंह तथा चंद्रिका यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इस हत्याकांड के अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. इस हत्याकांड में रामगढ़ा निवासी मनन गिरि के पुत्र मार्कंडेय गिरि तथा जितेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है.
13 अगस्त की रात एलआइसी एजेंट मुन्ना सिंह सीवान से लौट कर अपने घर छत पर बैठ कर कुछ एलआइसी से जुड़े कार्य निबटा रहे थे. इस दौरान चहारदीवारी से होकर हथियार से लैस आपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. मृतक के पिता ने 122/16 के तहत गांव के ही पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह तथा उनके दो पुत्रों पर प्राथमिकी दर्ज करवायी थी. अनिल सिंह की गिरफ्तारी नहीं होने पर पुलिस ने उनके घर पर इश्तेहार भी चिपकाया था. इसके बाद से अनिल फरार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें