सीवान : शहर के रामदेव नगर मुहल्ले में दीपावली मिलन व हनुमान जयंती समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से अधिवक्ता तारकेश्वर शर्मा के निवास पर किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार नागेंद्र मिश्र ने की . कार्यक्रम का आगाज संजय सिंह ने किया. इसमें संकट ते हनुमान छुड़ावै, मन, क्रम वचन ध्यान जे लावै का लय निकाल कर एवं उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया. काव्यपाठ की शुरुआत अवधेश पांडे की ओज भरी राष्ट्रभक्ति कविता तिरंगे को अपना सलाम भेजता हूं,शहादत के किस्से तमाम भेजता हूं से हुई. सुरेंद्र तिवारी ने सुमिरन करू सभा में अंजनि सुनी हनुमान की,रहे शरन भगवान की ना,का सस्वर पाठ करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
दीवाली मिलन व हनुमान जयंती समारोह मना
सीवान : शहर के रामदेव नगर मुहल्ले में दीपावली मिलन व हनुमान जयंती समारोह का आयोजन संयुक्त रूप से अधिवक्ता तारकेश्वर शर्मा के निवास पर किया गया. गोष्ठी की अध्यक्षता साहित्यकार नागेंद्र मिश्र ने की . कार्यक्रम का आगाज संजय सिंह ने किया. इसमें संकट ते हनुमान छुड़ावै, मन, क्रम वचन ध्यान जे लावै का […]
प्रो.रामचंदसिंह सुरसरिया ने सर्जिकल आघात के सनातन विशेष हनुमान से संबंधित रचना, सदा दिवाली संत घर ,रहे स्वच्छा सालो भर सुना कर लोगों को भाव विभोर कर दिया. मौके पर प्रो.सत्यदेव ,रामदास प्रसाद, डा.उमाशंकर पांडे, संजय, अमरेंद मिश्र, हरिहर तिवारी, विकास कुमार, पाशुपति सिंह, प्रवास कुमार,प्रवीण कुमार उपस्थित रहे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement