गोरेयाकोठी/सीवान : अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में बुधवार को करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. दो कि स्थिति नाजुक देख कर उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. पहली घटना सीवान-बसंतपुर मुख्य मार्ग पर आज्ञा गांव के समीप टेंपो व स्कार्पियो में हुई टक्कर से हुई.
हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गये. गांव के आसपास के लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय व सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंच गये. इस घटना टेंपो व स्कार्पियो क्षतिग्रस्त हो गयी . घायल जीवी नगर तरवारा के पुरानी बाजार के दिलीप व टेंपो चालक भरतपुरा राजू कुमार सहित अन्य शामिल हैं. घायल दो का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. जिनकी हालत नाजुक बनी हुई. स्कार्पियो पर एक बारात का स्टिकर लगा हुआ है. वहीं दूसरी घटना सिसवन के धुरघाट के समीप हुई. जिसमें सरउत के नगीना माझी गंभीर रूप से घायल हुआ है.