सीवान : गुरुवार को शहर के आंदर ढाला लक्ष्मीनगर स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम की पांचवीं वर्षगांठ धूमधाम से मनायी गयी़ इस अवसर पर नर्सिंग होम परिवार की तरफ से नि:शुल्क परामर्श तथा चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया़ इसमें सैकड़ों रोगियों का इलाज नि:शुल्क किया गया, वहीं दर्जनों लोगों को भिन्न-भिन्न रोगों के उपचार के लिए नि:शुल्क परामर्श भी दिया गया़
इस दौरान दयानंद आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के शल्य विभाग के प्रो. सह नर्सिंग होम के संस्थापक डॉ बीएल सिंह व प्रसिद्ध प्रसूता रोग विशेषज्ञ डॉ मंजु सिंह ने एक-दूसरे को बधाई दी़ इस संदर्भ में श्री सिंह ने बताया कि आज इस नर्सिंग होम की पांचवीं वर्षगांठ पर नर्सिंग होम परिवार मना रहा है़ इसके लिए सभी को बधाई़ इस अवसर पर शिविर के माध्यम से नि:शुल्क चिकित्सा व्यवस्था भी सैकड़ों लोगों के बीच उपलब्ध करायी गयी. इसका लाभ सैकड़ों लोगों ने उठाया़ इस अवसर पर पूरे नर्सिंग होम हो सजाया गया तथा उपस्थित लोगों के बीच मिठाइयां भी बांटी गयी़ं