10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग ने पायी अनियमितता

सीवान : जिले के दौरा पर बुधवार को आये राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग संजय कुमार सिंह व सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. उन्होंने हुसैनगंज के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही बीइओ को पपत्र गठित करने का निर्देश दिया. […]

सीवान : जिले के दौरा पर बुधवार को आये राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग संजय कुमार सिंह व सचिव जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण के दौरान विद्यालयों में अनियमितता पायी गयी. उन्होंने हुसैनगंज के शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. साथ ही बीइओ को पपत्र गठित करने का निर्देश दिया.

साथ ही हुसैनगंज के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का प्रभार वापस लेने का भी निर्देश दिया है. निरीक्षण में हुसैनगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रसीदचक राज्य परियोजना निदेशक शिक्षा विभाग संजय कुमार सिंह पहुंचे. जहां दो शिक्षक श्याम बालक प्रसाद व अंजना कुमार बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये.

साथ ही किरण कुमार श्रीवास्तव एक वर्ष से प्रतिनियोजन पर मिली. इसको लेकर बीइओ हुसैनगंज का वेतन स्थगित कर प्रपत्र गठित कर भेजने का निर्देश दिया. एमडीएम पंजी अधतन नहीं पाये जाने व धर पर पंजी रहने के कारण प्राचार्य मृत्यंजय सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि बसंतपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से तत्काल प्रभाव से हुसैनगंज का प्रभार वापस लिया जाये. समाहरणाय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में सचिव व निदेशक दारा औचक निरीक्षण के आधार पर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया.

सचिव व निदेशक ने कहा कि कमजोर बच्चो पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वर्ग प्रथम व द्वितीय कक्षा में स्कूल के सबसे अच्छे शिक्षक को प्रतिनियिुक्त करने का निर्देश दिया .सभी स्कूल सरकारी कैलेंडर के नियमानुसार अवकाश एवं समय सीमा का पालन करें. सभी बीइओ प्रतिदिन 2 विद्यालय का निरीक्षण करें व सीआरसी प्रत्येक विद्यालय का माह में दो बार अनुश्रवण करें.

साथ ही विद्यालयों में गृह कार्य देने की सुनिश्चित करने की बात कही है. जिले के शिक्षा विभाग के पदाधिकारी को 2-3 प्रखंडों के 10 विद्यालय का निरीक्षण करें.

निरीक्षण करते अधिकारी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें