10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाम में रेंगता रहा शहर, ट्रैफिक इंतजाम रहा ध्वस्त

सीवान : सोमवार को एक बार फिर शहर की सड़कों पर लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ा. दिन के अधिकांश समय लोग जाम में फंस कर रेंगते हुए नजर आये. इस दौरान ट्रैफिक इंतजाम ध्वस्त रहा. शहर के जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है. हर दिन सड़कों पर जाम की स्थिति कमोबेश […]

सीवान : सोमवार को एक बार फिर शहर की सड़कों पर लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ा. दिन के अधिकांश समय लोग जाम में फंस कर रेंगते हुए नजर आये. इस दौरान ट्रैफिक इंतजाम ध्वस्त रहा. शहर के जाम की समस्या लाइलाज होती जा रही है. हर दिन सड़कों पर जाम की स्थिति कमोबेश सभी प्रमुख मार्गों पर रहती है. इसमें भी सोमवार को जाम का नजारा सबसे अधिक परेशान करनेवाला होता है. लेकिन, इस बार के सोमवारी जाम ने लोगों को रुला दिया. तपती धूप में सुबह 10 बजे से ही जाम में लोग जूझते रहे.

यह हाल शाम पांच बजे के बाद भी बना रहा.श्रीनगर से ही जाम की हो गयी शुरुआतसाप्ताहिक अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुलने पर शहर में आये कर्मियों व अन्य लोगों को शहर के पश्चिम हिस्से से आने पर जाम से जूझना पड़ा. श्रीनगर के मुख्य मार्ग पर लोगों के दोपहिया व चारपहिया वाहन तो फंसे ही रहे, वहीं पैदल यात्रियों को भी जाम में परेशान होना पड़ा. बहुत सारे वाहन चालकों ने श्रीनगर के एसबीआइ ब्रांच से होकर नवलपुर के रास्ते बाजार व कार्यालयों की तरफ जाने को मजबूर हुए.

हालांकि इस रास्ते भी लोगों को परेशानी उठानी पड़ी.कचहरी मार्ग पर दिखी सबसे अधिक परेशानीशहर के रिहायशी मुहल्ले के लिहाज से महादेवा रोड प्रमुख है. इसे कचहरी मार्ग के रूप में भी जाना जाता है. भौगोलिक दृष्टिकोण से देखें, तो इस मार्ग की दोनों तरफ विभिन्न न्यायालय मौजूद हैं. इस कारण अधिवक्ताओं समेत अन्य को सड़क पार कर दोनों तरफ जाना होता है. इसके अलावा विभिन्न शिक्षण संस्थान, कलेक्ट्रेट परिसर, डायट समेत अन्य सरकारी व गैर सरकारी केंद्र भी इसी मार्ग पर है.

इस कारण लोगों को जाम में सबसे अधिक परेशानी होती है.बबुनिया मोड़ पर वाहनों की लगी रहीं कतारेंशहर के बबुनिया मोड़ से होकर ही रेलवे स्टेशन रोड, छपरा रोड व गोपालगंज तथा यूपी की तरफ लोगों का आना-जाना होता है. इस कारण जाम के चलते लोगों को यहां अधिकांश वक्त जूझना पड़ा. छोटे व बड़े वाहनों की लंबी कतारें यहां घंटों लगी रहीं. सड़क पर जाम में फंसने के कारण लोगों को तपती धूप की मार अलग से झेलनी पड़ी.

इसमें राहत दोपहर बाद तकरीबन तीन बजे के बाद ही मिल सकी.किये जा रहे हैं ठोस उपायनगर की सड़कों पर अतिक्रमण के चलते राहगीरों को हो रही परेशानी को देखते हुए ठोस उपाय किये जा रहे हैं. बबुनिया मोड़ से तरवारा मोड़ तक डिवाइडर के निर्माण की स्वीकृति दे दी गयी है. मुख्य मार्ग पर लगनेवाले ठेला व फुटपाथी दुकानदारों के लिए वेंडर जोन बनाये जायेंगे, जहां ऐसी दुकानों को लगाया जा सके. इसके लिए अभी शांति वट वृक्ष से आंदर ढाले को जानेवाली ओवरब्रिज के बीच का स्थान व श्रीनगर में सिंचाई कॉलोनी की तरफ मौजूद नालों पर स्लैब का निर्माण कर वेंडर जोन बनाने का प्रस्ताव है. इसे अभी स्वीकृति नहीं मिली है. इसके अलावा पुलिस की मदद से अतिक्रमण भी हटाये जायेंगे.

आरके लालकार्यपालक पदाधिकारी, नगर पर्षद, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें